आइआइटी आइएसएम में बी टेक का नामांकन शुरू
धनबाद. जेइइ एडवांस से चयनित बी टेक स्टूडेंट्स का नामांकन सोमवार को आइआइटी आइएसएम में शुरू हो गया. संस्थान के स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में चल रहा नामांकन रात तक जारी था. जानकारी के सोमवार को रात 8.30 बजे तक कुल 870 छात्रों ने रिपोर्टिंग की है. जो आज रिपोर्टिंग नहीं कर सके वह मंगलवार को […]
धनबाद. जेइइ एडवांस से चयनित बी टेक स्टूडेंट्स का नामांकन सोमवार को आइआइटी आइएसएम में शुरू हो गया. संस्थान के स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में चल रहा नामांकन रात तक जारी था. जानकारी के सोमवार को रात 8.30 बजे तक कुल 870 छात्रों ने रिपोर्टिंग की है. जो आज रिपोर्टिंग नहीं कर सके वह मंगलवार को भी कर सकते हैं. यह जानकारी प्रो. एएस वंकटेश ने दी है.
इंडक्शन क्लास आज : नये नामांकित स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन क्लास मंगलवार को पेनमैन हॉल में दो चरणों में होगी. इस बार इंडक्शन क्लास एक दिन की जगह सात दिन तक चलेगी. इससे पहले यह एक दिन की ही होती थी. इस बार बाहर से विशेषज्ञों को बुलाकर इंडक्शन क्लास ली जा रही है. इसमें पढ़ाई के साथ-साथ कैंपस में रहने के कायदे भी बताये जा रहे हैं.
इंडक्शन क्लास संस्थान के पेनमैन हॉल में सुबह 9.30 बजे से 12.00 बजे तक तथा अपराह्न 2.30 बजे से 5.00 बजे तक होगी. पहले दिन पेनमैन हॉल में यह कार्यक्रम होगा. इसके बाद संस्थान में विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यक्रम इंडक्शन क्लास के तहत होंगे.