24 घंटे में 43 एमएम बारिश रिकॉर्ड, जिंदगी ठहरी झूम के बरस रहा सावन

धनबाद: सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण कोयलांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार धनबाद जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. अगले दो दिनों तक बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:26 AM
धनबाद: सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण कोयलांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार धनबाद जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. अगले दो दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं.
सोमवार को जिले के सभी इलाकों में जमकर बारिश हुई. रविवार से ही शुरू बारिश आज भी जारी रही. सुबह से ही कभी धीरे तो कभी तेज बारिश हो रही थी. बारिश के कारण सुबह में बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी हुई. छुट्टी में बच्चों ने खूब मस्ती की. बच्चे भींगते हुए घर लौटे. सड़कों पर भी वाहनों का परिचालन कम हुआ. दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई.

बाजार में भी चहल-पहल नहीं के बराबर थी. लगातार बारिश से नूतनडीह में जल जमाव: लगातार बारिश से नूतनडीह के गली-मुहल्लों में जगह-जगह जल जमाव हो गया है. सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने से यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने बताया कि सड़क के गड्ढे में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version