झरिया चेंबर के सदस्यों ने लगाया काला बिल्ला
झरिया : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड एनई के आह्वान पर कतरास रेल लाइन बंद करने, राजा शिव प्रसाद कॉलेज व माडा जलागार के हस्तांतरण के खिलाफ बुधवार को झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स व झरिया खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया. व्यापारियों ने कहा कि […]
झरिया : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड एनई के आह्वान पर कतरास रेल लाइन बंद करने, राजा शिव प्रसाद कॉलेज व माडा जलागार के हस्तांतरण के खिलाफ बुधवार को झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स व झरिया खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया. व्यापारियों ने कहा कि सरकार व बीसीसीएल उनके सब्र की परीक्षा न ले. मौके पर चेंबर अध्यक्ष अमित साहू, उपेंद्र गुप्ता, स्वरूप मंडल, सचिन बालन, सत्येंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, अशोक वर्णवाल, मणिशंकर केसरी, गोपाल अग्रवाल, अविनाश शर्मा, मनोहर कनोई, मिहिर बाउरी, मुस्ताक अहमद, दीपक ठक्कर, बसंत अग्रवाल, अब्दुल कासिम आदि मौजूद थे.