बरवाअड्डा : खाद्य व्यवसायी संघ ने जताया विरोध

बरवाअड्डा : धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर खाद्य व्यवसायी संघ धनबाद ने बुधवार को आरएसपी कॉलेज झारिया को हटाये जाने, धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद करने एवं माडा जलागार को हटाये जाने के विरोध में कृषि बाजार समिति में काला बिल्ला लगाया. मौके पर खाद्य संघ के अध्यक्ष बिनोद गुप्ता, महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:52 AM

बरवाअड्डा : धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर खाद्य व्यवसायी संघ धनबाद ने बुधवार को आरएसपी कॉलेज झारिया को हटाये जाने, धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद करने एवं माडा जलागार को हटाये जाने के विरोध में कृषि बाजार समिति में काला बिल्ला लगाया. मौके पर खाद्य संघ के अध्यक्ष बिनोद गुप्ता, महासचिव विकास कंधवे, अशोक सर्राफ, मनोज अग्रवाल, कमल अग्रवाल, शंभु अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुरेंद्र जिंदल समेत दर्जनों व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. इस संबंध में खाद्य संघ के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि जनहित को देखते हुए केंद्र आैर प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णय का व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version