शहर में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली

धनबाद : शहर के हीरापुर एवं धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह सात बजे से एक बजे दिन तक कुल छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी हीरापुर के सहायक अभिंयता श्याम कुमार ने दी. बताया कि रोड चौड़ीकरण के लिए शट डाउन लिया जायेगा. इस कारण हीरापुर, धैया, बेकारबांध, पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:39 AM

धनबाद : शहर के हीरापुर एवं धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह सात बजे से एक बजे दिन तक कुल छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी हीरापुर के सहायक अभिंयता श्याम कुमार ने दी. बताया कि रोड चौड़ीकरण के लिए शट डाउन लिया जायेगा. इस कारण हीरापुर, धैया, बेकारबांध, पुलिस लाइन, बरमसिया, झाड़ूडीह, हाउसिंग कॉलोनी, एलसी रोड, मनोरम नगर सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.

हरिनारायण कॉलोनी के लोगों ने बिजली कर्मियों को खदेड़ा :
तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे हरिनारायण कॉलोनी (बरमसिया) के लोगों ने गुरुवार को पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाने आये बिजली कर्मियों को खदेड़ दिया. वहां के लोगों ने कहा कि यहां पुराना ट्रांसफॉर्मर लगा देने के कारण ही आये दिन कभी लो वोल्टेज तो कभी दूसरी तरह की समस्या उत्पन्न होती है. नया ट्रांसफॉर्मर ही यहां लगाना होगा. बाद में वहां के लोग कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश से भी मिले. इइ ने कहा कि फिलहाल पुराना वाला लगवाकर लाइन चालू करवा लीजिए. आरएपीडीआरपी योजना के तहत सभी जगहों पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है, वहां भी एक सप्ताह में लगा दिया जायेगा. तब जाकर वे लोग मान गये. कल सुबह वहां ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा.

Next Article

Exit mobile version