धनबाद जेल में रात को छापा

डीसी और एसएसपी कर रहे थे नेतृत्व, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान धनबाद : धनबाद मंडल कारा में गुरुवार की रात प्रशासनिक टीम ने छापा मारा. दो घंटे तक चली छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. हालांकि खैनी, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, कैंची व लगभग दो हजार रुपये मिले हैं. छापामारी का नेतृत्व डीसी ए दोड्डे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:39 AM

डीसी और एसएसपी कर रहे थे नेतृत्व, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान

धनबाद : धनबाद मंडल कारा में गुरुवार की रात प्रशासनिक टीम ने छापा मारा. दो घंटे तक चली छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. हालांकि खैनी, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, कैंची व लगभग दो हजार रुपये मिले हैं. छापामारी का नेतृत्व डीसी ए दोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चोथे कर रहे थे. छापामारी टीम रात 10 बजे बाद बिना किसी सूचना के मंडल कारा पहुंची. कुछ देर बाद डीसी व एसएसपी भी पहुंंचे. कारा के एक-एक वार्ड की तलाशी ली गयी.
महिला वार्ड की भी तलाशी हुई. मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, अशोक कुमार तिर्की, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी, भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार, सार्जेंट ओम प्रकाश दास समेत बड़ी संख्या लाइन से पुलिस जवान शामिल थे. डीटीओ सह प्रभारी जेल अधीक्षक पंकज कुमार साह व जेल अनिमेष चौधरी भी थे.
सरकार के निर्देश पर कार्रवाई : मंडल कारा में अभी गैंगस्टर फहीम खान का भाई शेर खान, भतीजा चिकू खान, नीरज हत्याकांड के शूटर अमन, सोनू, सतीश व चंदन के साथ अन्य अभियुक्त बंद हैं. डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर छापामारी हुई है. जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. जेल में पांच जुलाई को भी औचक छापामारी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version