छात्र नेता के प्रवेश को लेकर महिला कॉलेज में हंगामा

छात्र नेता के प्रवेश को लेकर महिला कॉलेज में हंगामाधनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार कोे बिना अनुमति के एक छात्र नेता के प्रवेश को लेकर काफी हंगामा हुआ. मामले में प्रभारी प्राचार्य डॉ.मीना श्रीवास्तव ने गेट पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड को काफी खरी खोटी सुनायी. साथ ही उसकी शिकायत उसके उच्च अधिकारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:00 AM

छात्र नेता के प्रवेश को लेकर महिला कॉलेज में हंगामाधनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार कोे बिना अनुमति के एक छात्र नेता के प्रवेश को लेकर काफी हंगामा हुआ. मामले में प्रभारी प्राचार्य डॉ.मीना श्रीवास्तव ने गेट पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड को काफी खरी खोटी सुनायी. साथ ही उसकी शिकायत उसके उच्च अधिकारी से करने की चेतावनी भी दी. प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कॉलेज होने की वजह से गार्ड को विशेष हिदायत दी गयी है कि बिना उनकी इजाजत के किसी ऐसे पुरुष को अंदर न आने दें. इसके बाद भी छात्र नेता अपनी कार के साथ कैंपस में घुस आया आैर इधर-उधर घूम रहा था. छात्राओं ने शिकायत की तो प्राचार्य ने छात्र नेता को बाहर निकलवा दिया. बताया जाता है कि मामले में दो गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया है, लेकिन इस आशय की पुष्टि प्राचार्य ने नहीं की है. सीसीटीवी कैमरे में भी छात्र नेता की गतिविधियां कैद हो गयी हैं. छात्र संघ ने किया विरोध : इस मामले को लेकर युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि नेतागिरी चमकाने के लिए महिला कॉलेज में इधर उधर भ्रमण करना बेहद आपत्तिजनक है. अभाविप ने भी इस घटना की निंदा की है आैर विवि स्तर पर कार्रवाई की मांग की है.