-राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन का अनशन जारी

-राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन का अनशन जारी सिजुआ. मोदीडीह कोलियरी की 1/2 पिट पर राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर बैठे यूनियन प्रतिनिधि बृज बिहारी सिंह का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन ने अनशन को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:00 AM

-राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन का अनशन जारी सिजुआ. मोदीडीह कोलियरी की 1/2 पिट पर राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर बैठे यूनियन प्रतिनिधि बृज बिहारी सिंह का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन ने अनशन को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की है. अनशन के तीसरे दिन भी बृज बिहारी सिंह के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल चिकित्सकों ने की. राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि यूनियन तथा पार्टी के जिला सचिव बृज बिहारी सिंह को कुछ होता है तो इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन की होगी. प्रबंधन को हरहाल में मांगों को मानना पड़ेगा. राष्ट्रवादी मजदूर यूनियन मंगलवार से पिट पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये हैं. सिजुआ प्रबंधन ने बुधवार को पत्र जारी कर अपने आदेश को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. किंतु यूनियन प्रतिनिधि इससे संतुष्ट नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version