पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इइ छुट्टी पर गये –
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इइ छुट्टी पर गये – धनबाद. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा 31 जुलाई तक छुट्टी पर चले गये हैं. वे एक अगस्त को काम पर लौटेंगे. श्री मिश्रा इसी पखवारे सुनील कुमार की जगह पर पदस्थापित हुए हैं. इस दौरान निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास […]
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इइ छुट्टी पर गये – धनबाद. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा 31 जुलाई तक छुट्टी पर चले गये हैं. वे एक अगस्त को काम पर लौटेंगे. श्री मिश्रा इसी पखवारे सुनील कुमार की जगह पर पदस्थापित हुए हैं. इस दौरान निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करवाया और शहरी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया था, यह कार्य एलएंडटी कंपनी कर रही है.