बागड़ा जलापूर्ति योजना का संप हाउस बहा
महुदा : बागड़ा एवं आसपास के गांवों के लिए बनी बागड़ा जलापूर्ति योजना का संप हाउस गत दिनों दामोदर नदी में बह गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेनुघाट डैम के सभी गेट खोल दिये जाने से इस बार नदी में बाढ़ आ गयी. तेज बहाव में बागड़ा जलापूर्ति योजना के संप हाउस का ऊपरी […]
महुदा : बागड़ा एवं आसपास के गांवों के लिए बनी बागड़ा जलापूर्ति योजना का संप हाउस गत दिनों दामोदर नदी में बह गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेनुघाट डैम के सभी गेट खोल दिये जाने से इस बार नदी में बाढ़ आ गयी. तेज बहाव में बागड़ा जलापूर्ति योजना के संप हाउस का ऊपरी हिस्सा बह गया. लोगों ने बताया कि वर्ष 2009 में राज्य के तत्कालीन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री जलेश्वर महतो के प्रयास से लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से इस योजना का निर्माण किया गया था.
कुछ दिन चालू रहने के बाद योजना बंद हो गयी. आज तक योजना बंद पड़ी है. पंचायत समिति सदस्य फनी महतो ने कहा कि घटना की जानकारी लिखित रूप से राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी जायेगी और संप हाउस को पुन: बनवाने की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजना को चालू करने की मांग ग्रामसभा द्वारा की जायेगी. इसके लिए जल्द बैठक की जायेगी.