धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में बांटने पर लगी मुहर

धनबाद: संगठनात्मक रूप से धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में बांटने पर सहमति बन गयी है. जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जायेगा. प्रदेश कोर कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी है. शनिवार को गिरिडीह में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक से पहले कोर कमेटी की हुई बैठक में धनबाद जिला भाजपा के बंटवारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 10:40 AM

धनबाद: संगठनात्मक रूप से धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में बांटने पर सहमति बन गयी है. जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जायेगा. प्रदेश कोर कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी है. शनिवार को गिरिडीह में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक से पहले कोर कमेटी की हुई बैठक में धनबाद जिला भाजपा के बंटवारे का मामला उठा. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने धनबाद को बांटने के प्रस्ताव को जल्द ही अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया.

प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा की अगुवाई में इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी. सनद हो कि धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में बांटने का निर्णय वर्ष 2008 में ही हजारीबाग में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया था. उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ही थे. लेकिन यह मामला टलता रहा. बीच में कई बार यह मामला उठा. भाजपा महानगर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाने की मांग होती रही है.

कई नेताओं ने किया स्वागत : भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल ने संगठनात्मक रूप से भाजपा को विभाजित करने के निर्णय का स्वागत किया है. कहा कि यह फैसला कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप है. भाजपा गोविंदपुर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष रति रंजन गिरि ने बयान जारी कर संगठनात्मक रूप से धनबाद को दो भागों में बांटने के फैसले का स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version