रांगाटांड़ में मारपीट, थाने में समझौता
धनबाद. रांगाटांड़ में 24 घंटे के दौरान दो पक्षों में दो बार मारपीट हुई. एक दूसरे को जमकर धुना गया. मामला पुलिस तक पहुंचा. लिखित शिकायत दी गयी. घंटो थाना में दोनों पक्ष जमे रहे. अंतत: दोनों पक्ष में सुलहनामा हो गया. पुलिस को भी मामले में आर्थिक लाभ हुआ. क्या है मामला : अगरबत्ती […]
धनबाद. रांगाटांड़ में 24 घंटे के दौरान दो पक्षों में दो बार मारपीट हुई. एक दूसरे को जमकर धुना गया. मामला पुलिस तक पहुंचा. लिखित शिकायत दी गयी. घंटो थाना में दोनों पक्ष जमे रहे. अंतत: दोनों पक्ष में सुलहनामा हो गया. पुलिस को भी मामले में आर्थिक लाभ हुआ.
क्या है मामला : अगरबत्ती पैकिंग का कारोबार करने वाले टिकियापाड़ा निवासी आदिल इकबाल व ऑटो चालक वीरेंद्र यादव के बीच शुक्रवार की शाम रांगाटांड़ मुख्य सड़क के किनारे जमकर मारपीट हुई. वीरेंद्र के पक्ष में अन्य ऑटो चालकों व रांगाटांड़ के युवकों ने आदिल की जमकर पिटाई कर दी. आदिल ने घटना की लिखित शिकायत धनबाद थाना में की. पुलिस ने आरोपी चालक को शनिवार को थाना बुलाने की बात कह आदिल को घर भेज दिया. आदिल के पक्ष में कई लोग टिकियापाड़ा व वासेपुर से जुट गये थे. पुलिस आरोपी वीरेंद्र यादव को शनिवार को थाना में हाजिर होने की सूचना भेजी.
आदिल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दोपहर पौने दो बजे थाना आ रहा था. रांगाटांड़ में बीरेंद्र मिल गया. वीरेंद्र को आदिल व उसके साथी जबरन थाना ले जाने लगे. वीरेंद्र की जमकर धुनाई की गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और आदिल को पकड़ थाना ले गयी. थाना में दोनों पक्ष से बड़ी संख्या में लोग जुट गये. आदिल का आरोप था कि कल वह अगरबत्ती डिलेवरी करने जा रहा था. वीरेंद्र ने रांगाटांड़ में सड़क पर ऑटो खड़ा कर दिया था, साइड करने को कहने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. वीरेंद्र का कहना है कि आदिल ने ही गाली-गलौज की थी. थाना में तीन-चार घंटे तक आरोप-प्रत्यारोप के बाद सुलहनामा हो गया. पुलिस ने दोनों पक्ष को मुक्त कर दिया.