कोयला की कमी से डीवीसी का उत्पादन बाधित, बिजली संकट
धनबाद: कोयला की कमी से डीवीसी के तीन थर्मल पावर प्लांटों में उत्पादन ठप हो गया है. इस कारण कोयलांचल और आस-पास के इलाके में गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. इसके अलावा पाथरडीह-पीएमसीएच लाइन के ब्रेक डाउन होने के कारण भी पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक पूरे सरायढेला क्षेत्र में […]
धनबाद: कोयला की कमी से डीवीसी के तीन थर्मल पावर प्लांटों में उत्पादन ठप हो गया है. इस कारण कोयलांचल और आस-पास के इलाके में गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. इसके अलावा पाथरडीह-पीएमसीएच लाइन के ब्रेक डाउन होने के कारण भी पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक पूरे सरायढेला क्षेत्र में बिजली गुल रही. डीवीसी के सेंट्रल लोड डिस्पैच (सीएलडी) बीएन पान ने बताया कि थर्मल पावर में कोयले की भारी कमी हो गयी है. तीन थर्मल पावर मेजिया, कोडरमा और अंडाल के एक-एक प्लांट में उत्पादन शून्य हो गया है.
इस कारण शेडिंग करके पावर देने को कहा गया है. ऊर्जा विभाग के हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि डीवीसी से कम पावर मिलने के कारण शनिवार को पूर्वाह्न 9.10 से 11.10 तक, दोपहर 12.40 से 1.40 तक, और अपराह्न 3.40 से 4.40 तक बिजली कटी हुई थी. उधर पाथरडीह से पीएमसीएच आने वाली डीवीसी की लाइन के ब्रेक डाउन हो जाने के कारण सरायढेला, बिग बाजार के आसपास के सभी मुहल्ले में पांच घंटे तक बिजली गुल थी. लोग परेशान रहे.
और संकट झेलने को रहें तैयार : डीवीसी ने संकेत दिये हैं कि अगर कोयला की कमी दूर नहीं की गयी तो संकट और गहरा सकता है. बिजली कटौती कितनी होगी, इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा रहा है. मालूम हो कि धनबाद के उपभोक्ता पहले से ही बिजली संकट से त्रस्त हैं. रोड चौड़ीकरण के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को छह से 10 घंटे तक बिजली काटी जा रही है. अब यह नया संकट खड़ा हो गया है.
बीसीसीएल का उत्पादन-डिस्पैच घटा : हाल के दिनों में बीसीसीएल में कोयला उत्पादन और डिस्पैच में 50 से 60 फीसदी की कमी आयी है. कंपनी के उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि बारिश होने की वजह से कोलियरी में उत्पादन में कमी आयी है. रैक नहीं मिलने के कारण कोयले का डिस्पैच नहीं हो पा रहा है. कोयला डिस्पैच जहां प्रतिदिन एक लाख टन करना है, वहीं अभी 50 से 60 हजार टन ही हो रहा है. कोयला का उत्पादन 85 से 90 हजार टन की जगह 40 से 50 हजार टन ही हो रहा है. धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंद होने से कतरास क्षेत्र की कोलियरियों से भी उत्पादन और डिस्पैच बाधित है.