सिंदरी : पीडीआइएल बचाओ मोरचा ने की पदयात्रा
सिंदरी: पीडीआइएल बचाओ मोरचा सिंदरी ने प्रथम चरण के आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को पदयात्रा निकाली. इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया. पदयात्री डॉ भीमराव अांबेडकर चौक से निकल कर साईं मंदिर, कुंवर सिंह चौक, गायत्री मंदिर, मिलन मोड़, शहरपुरा बाजार होते हुए चौक पर पहुंचे. मोरचा के संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि […]
सिंदरी: पीडीआइएल बचाओ मोरचा सिंदरी ने प्रथम चरण के आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को पदयात्रा निकाली. इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया. पदयात्री डॉ भीमराव अांबेडकर चौक से निकल कर साईं मंदिर, कुंवर सिंह चौक, गायत्री मंदिर, मिलन मोड़, शहरपुरा बाजार होते हुए चौक पर पहुंचे. मोरचा के संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार दबाव में है.
सांसद पीएन सिंह ने पीडीआइएल को बचाने व उत्प्रेरक कारखाना का विनिवेश कर इआइएल को सौंपने का आग्रह पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंेद्र प्रधान व पूर्व उर्वरक मंत्री सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से मिल कर किया है. संरकार संभवत: इसे इआइएल को सौंप सकती है. इसका स्वागत पीडीआइएल मोरचा करेगा. पदयात्रा में कांग्रेस, मासस, आजसू, जमसं (कुंती गुट), एनएसयूआइ, भाजपा, युवा जागृति मंच, आंबेडकर विचार सहयोग समिति, जमसं बच्चा गुट, जन अधिकार मंच सहित सिंदरीवासी शामिल थे.
कब क्या हुआ
20 जुलाई : पीडीआइएल बंदी व विनिवेश की खबर छपी
23 जुलाई : पीडीआइएल मोरचा का गठन, आंदोलनात्मक कार्यक्रम शुरू
24 जुलाई : पीएन सिंह ने पत्र लिखकर इआइएल को सौंपने का किया आग्रह
25 जुलाई : सांसद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राम विलास पासवान से मिले
26 जुलाई : कैबिनेट परिषद की बैठक में इआइएल को सौंपने का प्रस्ताव रखा गया
डीआइपीएम करेगा आकलन
पीडीआइएल सिंदरी को इआइएल को अधिगृहित करने का प्रस्ताव का डीआइपीएम आकलन करेगा.पीडीआइएल सिंदरी को इआइएल को अधिगृहित करने का प्रस्ताव को कैबिनेट परिषद की स्वीकृति मिल गयी है. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में रविवार को युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ द्विवेदी, भाजपा वरिष्ट नेता शैलेंद्र नाथ द्विवेदी ने दी. कहा कि दो वर्ष पूर्व से पीडीआइएल को बचाने की पहल शुरू की गयी है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड(इआइएल) उर्वरक के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कंपनी है. तेल शोधक (जीएआइएल) में विशेषज्ञ है. प्रेस वार्ता में विजय सिंह, अरविंद पाठक, रंटू ओझा, राजकुमार, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.