बाघमारा और कांको में बनेंगे विद्युत सब स्टेशन
बाघमारा: प्रखंड प्रशासन नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव इसमें शामिल करने के लिए पंचायतों को चिह्नित करने की बात कह रही है. वहीं सरकार ने इसे अमली जामा पहनाने के लिए कदम आगे बढ़ा चुकी है. नगर पंचायत में शामिल पंचायतों को लगातार बिजली मुहैया कराने को ले बाघमारा व कांको में विद्युत सब स्टेशन […]
बाघमारा: प्रखंड प्रशासन नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव इसमें शामिल करने के लिए पंचायतों को चिह्नित करने की बात कह रही है. वहीं सरकार ने इसे अमली जामा पहनाने के लिए कदम आगे बढ़ा चुकी है. नगर पंचायत में शामिल पंचायतों को लगातार बिजली मुहैया कराने को ले बाघमारा व कांको में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए दो–दो एकड़ भूमि की मांग विभाग ने की है.
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने सीओ को लिखा : अधीक्षण अभियंता ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम–ज्योति योजना के अंतर्गत बाघमारा एवं कांको में 33/11 केबी का विद्युत सब स्टेशन निर्माण करने की योजना है. इसके लिए भूमि की आवश्यकता है. उन्होंने जल्द भूमि उपलब्ध कराने की बात कही है.
इन पंचायतों को मिलेगी बिजली
बाघमारा सब स्टेशन से लुतीपहाड़ी, नदखुरकी, माटीगढ़ा, केशरगढ़, खानुडीह, हरिणा, निचितपुर दो, डुमरा उत्तर व दक्षिण, मुराइडीह, भीमकनाली, मांद्रा, बरोरा तथा कांको सब स्टेशन से झींझीपहाड़ी, निचितपुर–एक, जमुआटांड़, बौआकला उत्तर व दक्षिण, मोहलीडीह, नगरीकला उत्तर व पंचायतों को बिजली मिलेगी.
नगर पंचायत में शामिल होने वाली पंचायत
बौआकला उत्तर व दक्षिण, मोहलीडीह, नगरीकला दक्षिण, झींझीपहाड़ी, निचितपुर–एक, जमुआ, माटीगढ़ा, भीमकनाली, हरिणा, लुतीपहाड़ी, नदखुरकी, डुमरा उत्तर व दक्षिण, मुराइडीह, बहियारडीह, बरोरा, मांद्रा, महेशपुर दो, टुंडू, सिनीडीह, तेतुलिया एक, मालकेरा उत्तर व दक्षिण, कपुरिया, खरखरी, महुदा, छत्रुटांड़.
सरकार के निर्देश पर बाघमारा एवं कांको में 33/11 केबी का विद्युत सब स्टेशन केंद्र की स्थापना की जानी है. इसके लिए फंड का आवंटन हो चुका है. बाघमारा सीओ से भूमि की मांग की गयी है.
बसंत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोयाबाद