11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमलाबहाल कोलियरी गोदाम में चोरी

बस्ताकोला: शिमलाबहाल कोलियरी गोदाम की खिड़की का रड काट कर शनिवार की रात चोर ने हजारों का संपत्ति चुरा ली. इन सामानों में तांबा, पीतल समेत कई कीमती पार्टस-पूर्जे शामिल हैं. प्रबंधन चोरी हुई सामान का आकलन कर रहा है. कर्मियों का कहना है कि गोदाम में रात में सिर्फ एक सुरक्षा कर्मी विश्वनाथ साव […]

बस्ताकोला: शिमलाबहाल कोलियरी गोदाम की खिड़की का रड काट कर शनिवार की रात चोर ने हजारों का संपत्ति चुरा ली. इन सामानों में तांबा, पीतल समेत कई कीमती पार्टस-पूर्जे शामिल हैं. प्रबंधन चोरी हुई सामान का आकलन कर रहा है. कर्मियों का कहना है कि गोदाम में रात में सिर्फ एक सुरक्षा कर्मी विश्वनाथ साव को ड्यूटी पर लगाया गया था. जबकि यहां काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी हैं.

अधिकारियों की सांठगांठ से कुछ सुरक्षा कर्मी हाजिरी बाबू बन गये हैं. चोर कब गोदाम में घुसे इसकी जानकारी किसी को नहीं है. रविवार को प्रथम पाली में जब गोदाम बाबू गोदाम पहुंचे तो चोरी का पता चला. उन्होंने सूचना प्रभारी प्रबंधक के मुखर्जी को दी गयी. वहीं जमसं(कुंती)गुट नेता संजय राय ने प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की है. सहायक प्रबंधक के मुखर्जी ने कहा कि मामले की जानकारी आज सुबह हुई. चोरी हुई सामान की जांच चल रही है. इसके बाद शिकायत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें