पीएमसीएच में दवा नहीं, गरीबों को हो रही परेशानी
धनबाद. पीएमसीएच में इन दिनों दवा की कमी से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. इमरजेंसी में खासकर कई जरूरी दवाएं नहीं है. सिमपाथर,बलियापुर निवासी सुखलाल हांसदा (52) को जहरीला पदार्थ खाने के बाद पांच दिन पहले पीएमसीएच में भरती कराया गया है. सुखलाल की पत्नी लक्खी हांसदा ने कहा कि अस्पताल में दवा […]
धनबाद. पीएमसीएच में इन दिनों दवा की कमी से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. इमरजेंसी में खासकर कई जरूरी दवाएं नहीं है. सिमपाथर,बलियापुर निवासी सुखलाल हांसदा (52) को जहरीला पदार्थ खाने के बाद पांच दिन पहले पीएमसीएच में भरती कराया गया है. सुखलाल की पत्नी लक्खी हांसदा ने कहा कि अस्पताल में दवा नहीं है.
घर में सब्जी होती थी, किसी तरह बेचकर दस हजार रुपये जमा किये थे. पूरे पैसे दवा खरीदने में ही चले गये. अब सब्जी खत्म हो गयी है, पैसा भी खत्म हो गया है. लक्खी ने बताया कि अब रिश्तेदारों से मदद मांगी है. विदित हो कि पीएमसीएच में जीएसटी के कारण पिछले दिनों दवा के लिए किये गये टेंडर को रद्द कर दिया गया है. फिर से नया टेंडर के लिए लगभग एक माह से ज्यादा समय लग सकता है.
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ के विश्वास का कहना है कि दवा के लिए शॉर्ट टेंडर निकाला गया है, एक-दो दिनों में अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी जायेगी. मरीजों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा.