आज से गांवों के स्कूलों में डिजिटल साक्षरता अभियान
धनबाद: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 91 स्कूलों में बच्चों को मंगलवार से डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जायेगा. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि पहले चरण में 14 वर्ष की उम्र तक के हर बच्चे को इसका नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके तहत कैशलेस भुगतान, बिल का भुगतान, इ-मेल आइडी चालू करना और […]
धनबाद: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 91 स्कूलों में बच्चों को मंगलवार से डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जायेगा. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि पहले चरण में 14 वर्ष की उम्र तक के हर बच्चे को इसका नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके तहत कैशलेस भुगतान, बिल का भुगतान, इ-मेल आइडी चालू करना और उसे ऑपरेट करना, इंटरनेट एक्सेस आदि सिखाया जायेगा. जिन स्कूलों में कंप्यूटर नहीं हैं, वहां के बच्चों को प्रज्ञा केंद्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
वैसे 60 वर्ष की उम्र तक के लोगों को पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन कंसल्टेंट सरफराज अंसारी ने बताया कि देश में गांव की 40 प्रतिशत आबादी एवं झारखंड में 15 लाख ग्रामीणों को डिजिटली साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. परिवार के कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर होना है. प्रशिक्षण प्रज्ञा केंद्र एवं स्कूल में दिया जायेगा.
ऐसा होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण : पीएमजी दिशा योजना को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. इसके तहत हर व्यक्ति के लिए 20 घंटे का पाठ्यक्रम है. बच्चों को स्कूल शुरू होने से पहले या छुट्टी के बाद रोज एक घंटे प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इसमें उत्तीर्ण होने वालों को डिजिटल साक्षर माना जाता है. हाइस्कूलों की दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा. आधार के साथ बच्चों को पंजीकृत किया जायेगा. इ-प्रेरक को स्कूल के साथ टैग किया जायेगा. एक से 20 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
