14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : चार जीएम समेत 15 अधिकारी सेवानिवृत्त

धनबाद: कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सोमवार को बीसीसीएल से सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया है. कंपनी मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत होने वाले 15 अधिकारियों व मुख्यालय के सात कर्मचारियों को पीएफ, ग्रेच्युटी, अंग वस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ स्मृति चिह्न, […]

धनबाद: कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सोमवार को बीसीसीएल से सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया है. कंपनी मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत होने वाले 15 अधिकारियों व मुख्यालय के सात कर्मचारियों को पीएफ, ग्रेच्युटी, अंग वस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ स्मृति चिह्न, सेवा प्रमाण पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता ने की.

उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सबों के सहयोग व कड़ी मेहनत से ही कंपनी आज इस मुकाम पर पहुंच सकी है. मौके पर महाप्रबंधक (स्टेट) विकास कुमार, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) राजपाल यादव, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, मुख्य प्रबंधक (पीएफ/पेंशन) यूपी नारायाण, मुख्य प्रबंधक (आइआर) एके दूबे, विभागाध्यक्ष (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (केएनटीए) अमित भूषण व श्रमिक प्रतिनिधियों में स्टाफ को-ऑर्डिनेशन के उदय सिंह व सीएमओएआइ के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय आदि उपस्थित थे.
ये हुए सेवानिवृत्त
महाप्रबंधक (वित्त) प्रदीप कुमार बंद्योपाध्याय, महाप्रबंधक (खनन) प्रशांत कुमार चौधरी, महाप्रबंधक (उत्खनन) रमेश प्रसाद सिन्हा, महाप्रबंधक (इ एंड एम) राजेश कुमार झा, मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ अभिजीत बनर्जी, मुख्य प्रबंधक (एमएम) उज्ज्वल बोस, मुख्य प्रबंधक (खनन) वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) शिव राम, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) बलि राम शुक्ला, प्रबंधक (असैनिक) रमेश प्रताप सिंह, उप प्रबंधक (वित्त) राजेंद्र लाल पाठक, अवर अभियंता (असैनिक) गौतम लाहिड़ी, अवर अभियंता आदित्य कुमार, मिथिलेश कुमार चौधरी, अवर अभियंता तपन कुमार दास, मुख्यालय से कर्मचारियों में ब्रृज नंदन साह, धीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार भंडारी, कृष्णा कुमार सिंह, राम चंद्र रजक, पानु चक्रवर्ती व अमूल्या रजवार आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें