सांसद ने संसद में उठाया आइआइटी आइएसएम में अनियमितता का मामला
तोपचांची. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान धनबाद स्थित आइआइटी आइएसएम में नये निदेशक की नियुक्ति से संबंधित मामला उठाया. सांसद ने केंद्र सरकार से आइआइटी-आइएसएम में हुई अनियमितताओं की जांच कराते हुए नये निदेशक की नियुक्ति को ले अविलंब पहल करने की मांग की. सांसद श्री पांडेय ने कहा […]
तोपचांची. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान धनबाद स्थित आइआइटी आइएसएम में नये निदेशक की नियुक्ति से संबंधित मामला उठाया. सांसद ने केंद्र सरकार से आइआइटी-आइएसएम में हुई अनियमितताओं की जांच कराते हुए नये निदेशक की नियुक्ति को ले अविलंब पहल करने की मांग की. सांसद श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान निदेशक का पांच साल का कार्यकाल 10 महीना पूर्व ही पूरा हो चुका है. संस्थान के कर्मचारियों ने सांसद को मौजूदा निदेशक के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी थी.
कर्मचारियों में रोष : सांसद ने कहा कि शिकायतों के आलोक में नये निदेशक की नियुक्ति को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाने से संस्थान के कर्मियों में रोष है. कर्मचारी उनको अविलंब हटाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनकी नीतियां संस्थान की मर्यादा के अनुकूल नहीं हैं.