पुटकी : आवास खाली कराने के विरोध में मशाल जुलूस

पुटकी: बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी द्वारा आवास खाली करने का टिस देने के विरोध में मंगलवार को गोपालीचक 2 नंबर,1 नंबर पासी धौड़ा, खटाल पट्टी व आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल पूरे क्षेत्र को अग्नि प्रभावित घोषित कर लोगों को बेघर करना चाहती है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 8:11 AM
पुटकी: बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी द्वारा आवास खाली करने का टिस देने के विरोध में मंगलवार को गोपालीचक 2 नंबर,1 नंबर पासी धौड़ा, खटाल पट्टी व आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल पूरे क्षेत्र को अग्नि प्रभावित घोषित कर लोगों को बेघर करना चाहती है, जिसका ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया जायेगा.

गोपालीचक 2 नंबर से शुरू होकर करकेंद मोड़ होते हुए केंदुआ आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जन जागरण अभियान चलाया. जुलूस में रउफ शेख, बबलू सिंह, भोला रवानी, जीतू पासवान, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र भट्ट, विश्वजीत विश्वास, सुरेंद्र सिंह, कौशल सिंह, रामाकांत उपाध्याय, संतोष पासवान, गणेश भारती, सत्तार अंसारी, एसके सिंह, सावित्री देवी, मोहन राम, पप्पू मिश्रा, राकेश सिंह, राजेश भारती, रामदेव चौहान, बुलबुल भारती, मीना देवी, अमिता बाला, सुमित्रा देवी, सुलोचना देवी, नसरुद्दीन मियां, सुधीर राम, ललन सिंह, अवधेश पासवान, राजकुमार पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version