जागरूकता: प्रभात खबर के अभियान से जुड़ीं ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट करबला रोड की महिलाएं, बंद हों पॉलिथीन बनाने के कारखाने

धनबाद. ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, थैला लेकर जाओ बाजार’. प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान के साथ ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट करबला रोड (बैंक मोड़) की महिलाएं जुड़ गयी हैं. महिलाओं ने मंगलवार को संकल्प लिया की वे पॉलिथीन का बहिष्कार करेंगी. स्वयं जागरूक होकर अन्य लोगों को भी पॉलिथीन का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 8:12 AM
धनबाद. ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, थैला लेकर जाओ बाजार’. प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान के साथ ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट करबला रोड (बैंक मोड़) की महिलाएं जुड़ गयी हैं.

महिलाओं ने मंगलवार को संकल्प लिया की वे पॉलिथीन का बहिष्कार करेंगी. स्वयं जागरूक होकर अन्य लोगों को भी पॉलिथीन का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेंगी. महिलाओं ने कहा-पॉलिथीन बहिष्कार की शुरुआत घर से करनी होगी. जब तक हम बहिष्कार नहीं करेंगे पॉलिथीन का चलन बंद नहीं होगा. हमें बाजार जाते वक्त थैला लेकर निकलना होगा. राशन पॉलिथीन की जगह ठोंगा में लेना होगा.

पॉलिथीन के बहिष्कार का संकल्प लेकर उस पर अमल करना होगा. आज अगर हम जागरूक नहीं हुए तो आनेवाली पीढ़ी के लिए ज्यादा परेशानी होगी.
हर्षिता ठक्कर

Next Article

Exit mobile version