26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद रेल मंडल. कालोनियों में गंदगी से रेलकर्मी परेशान, मच्छरों का भी प्रकोप 4500 क्वार्टर और सफाईकर्मी केवल 100

Advertisement

धनबाद: धनबाद रेल मंडल मुख्यालय की कॉलोनियों में इन दिनों गंदगी भरी पड़ी है. बजबजाती नालियां, मच्छर और बदबू से यहां रहने वाले रेल कर्मचारी और उनके परिवार परेशान हैं. आलम यह है कि डस्टबीन का कचरा सड़कों और क्वार्टरों तक आ रहा है. पहले साफ-सफाई के लिए प्रसिद्ध रेल काॅलोनियों की दुर्दशा हाल के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
धनबाद: धनबाद रेल मंडल मुख्यालय की कॉलोनियों में इन दिनों गंदगी भरी पड़ी है. बजबजाती नालियां, मच्छर और बदबू से यहां रहने वाले रेल कर्मचारी और उनके परिवार परेशान हैं. आलम यह है कि डस्टबीन का कचरा सड़कों और क्वार्टरों तक आ रहा है. पहले साफ-सफाई के लिए प्रसिद्ध रेल काॅलोनियों की दुर्दशा हाल के वर्षों में हुई है. आज से 10-15 साल पहले रेल कॉलोनियां चकाचक रहती थी. सुबह-शाम कूड़ा उठाया जाता था. रोज नालियों की सफाई कर कीटनाशक डाले जाते थे. मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग की जाती थी. आज स्थिति उलट है. रेल कर्मचारी गंदगी और मच्छरों के बीच रहने को विवश हैं.
10 साल पहले थे 450 सफाईकर्मी: धनबाद रेल मंडल में 10 साल पहले लगभग 450 सफाईकर्मी हुआ करते थे. आज यह संख्या घट कर मात्र 100 रह गयी है. इनमें से भी लगभग 15 कर्मचारी सिक या अन्य छुट्टी पर रहते हैं. इस हिसाब से सफाई का काम मात्र 85 कर्मचारी ही करते हैं. धनबाद मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों के 111 पद हैं. 11 पद खाली हैं. इनमें से 15 कर्मचारी डीआरएम बिल्डिंग में सेवा देते हैं. कुछ अस्पताल और कुछ अधिकारियों के घरों में. ऐसे में मिला-जुलाकर कुछ ही कर्मचारी बचते हैं जो कॉलोनियों में कभी कभार ही सफाई के लिए जाते हैं. ऐसे में काॅलोनियों की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है़ सात माह पहले धनबाद रेल मंडल ने 25 पदों को सरेंडर कर दिया था.
रेलवे कॉलोनी में सफाई के लिए विशेष ड्राइव चलाया जायेगा. 16 अगस्त से सभी कॉलोनियों में ड्राइव चलाने को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. फिलहाल कर्मचारियों की काफी कमी है, लेकिन उसके बाद भी सफाई को लेकर कोई लापरवाही नहीं की जायेगी.
डॉ बीके सिंह, सीएमएस, धनबाद रेल मंडल
धनबाद की रेल कॉलोनियां
डीएस कॉलोनी, वॉच एंड वार्ड, बरमसिया, ओल्ड स्टेशन, इंस्टीट्यूट कॉलोनी, तेतुलतल्ला, डायमंड क्रॉसिंग, रामकृष्ण कॉलोनी, खालसा कॉलोनी, रांगाटांड़ कॉलोनी, न्यू स्टेशन कॉलोनी, बेकारबांध कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, हॉस्पिटल कॉलोनी, हिल कॉलोनी, ट्रैक्सन कॉलोनी, मटकुरिया कॉलोनी, वेस्ट केबिन कॉलोनी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें