गोफ की जांच करने गयी टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

सिंदरी. अपर कांड्रा में मंगलवार को साधन महतो के घर में बने गोफ की जांच, भराई व पानी निकालने का के लिए बुधवार को पहुंची सेल की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. प्रशासन की पहल पर सेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने भुक्तभोगी परिवार हेलु महतो को आवास देकर सुरक्षित बसाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 10:39 AM
सिंदरी. अपर कांड्रा में मंगलवार को साधन महतो के घर में बने गोफ की जांच, भराई व पानी निकालने का के लिए बुधवार को पहुंची सेल की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. प्रशासन की पहल पर सेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने भुक्तभोगी परिवार हेलु महतो को आवास देकर सुरक्षित बसाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जांच के बाद कोई घटना न हो इसके लिए परिवार को सुरक्षित स्थान पर रखा जाये. ग्रामीण कांड्रा में सेल का खाली आवास भुक्तभोगी परिवार को देने की मांग की. कहा कि सेल प्रबंधन से मुआवजा की मांग नहीं की गयी है. प्रबंधन जांच कर बालू भराई करे.
प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग : ग्रामीणों ने मंगलवार की देर रात गोशाला ओपी में डीजीएम सी चौधरी व डीजीएम टासरा प्रोजेक्ट प्रभारी शिवराम बनर्जी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग. इस संबंध में हस्ताक्षरित शिकायत पुलिस को सौंपी गयी. शिकायत पत्र पर अशोक महतो, सुशील दुबे, संजू महतो, संजय महतो, राकेश महतो, दुर्गाचरण, रंजीत सिंह, गिरदेव सिंह, रोहित कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं.
पीड़ित परिवार से मिले विधायक
विधायक फूलचंद मंडल भुक्तभोगी परिवार से मिले. इसके बाद उन्होंने सेल महाप्रंबधक व एसडीएम से वार्ता की. विधायक ने बताया कि प्रशासन गोफ की जांच कराने पर सहमत है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिला : सेल प्रबंधन ने बताया कि गोफ की जांच करने प्रशासन के साथ दो बार जांच टीम गयी, लेकिन ग्रामीणों ने सहयोग नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version