बिजली संकट पर धरना की चेतावनी

बरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स बरवाअड्डा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चेंबर के अध्यक्ष गोपाल महतो एवं सचिव पप्पू सिंह के नेतृत्व विद्युत विभाग बरवाअड्डा के सहायक अभियंता अजय कुमार से मिला. श्री महतो ने कहा कि बरवाअड्डा क्षेत्र में विगत कई माह से बिजली की समस्या गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 10:42 AM
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स बरवाअड्डा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चेंबर के अध्यक्ष गोपाल महतो एवं सचिव पप्पू सिंह के नेतृत्व विद्युत विभाग बरवाअड्डा के सहायक अभियंता अजय कुमार से मिला. श्री महतो ने कहा कि बरवाअड्डा क्षेत्र में विगत कई माह से बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है.

बिजली नहीं रहने से व्यवसायियों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने जल्द से जल्द क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को दूर करने की मांग की. चेंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर बिजली समस्या में सुधार नहीं हुआ तो कार्यालय के समीप धरना दिया जायेगा. अंत में चेंबर की ओर से एक मांग पत्र एसडीओ श्री कुमार को सौंपा गया.

श्री कुमार ने चेंबर के पदाधिकारियों को क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को यथासंभव दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर संरक्षक फणीभूषण मंडल, वरीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कुलदीप पंडीत, विजय माथुरी, पीतांबर हजारी, रामा शंकर बराट, पन्ना लाल महतो, काजल मंडल, पिंटू स्वर्णकार, पिंटू बराट, इंद्र महतो, जावेद अख्तर, फिरोज अंसारी, माधव शर्मा, कमल महतो, आफताब अंसारी, इकबाल अंसारी, कमरूल अंसारी आदि थे. इधर, झाविमो के युवा नेता दिलीप चौधरी ने भी एसडीओ अजय कुमार से मिलकर बरवाअड्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बिजली की समस्या को दूर करने की मांग की.

क्या-क्या हैं मांगें : बरवअड्डा चेंबर के मांग पत्र में जर्जर तार व पोल को तुरंत बदला जाये, विद्युत आपूर्ति में सुधार लाया जाये, टुंडी रोड में झूल रहे तार को पोल लगा कर ऊंचा किया जाये, दुकानदारों की सुविधा का ध्यान रखते हुए शाम को लोड शेडिंग बंद हो, जर्जर ट्रांसफॉर्मर को बदला जाये, बिजली बिल की त्रुटियों में जल्द सुधार किया जाये आदि मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version