निगम ने चाइनीज सर्वर लगाया, टैक्स कलेक्शन शुरू
धनबाद: नगर निगम का सर्वर बुधवार को चालू हो गया. आज से टैक्स के सभी काउंटर खोल दिये गये. हालांकि सर्वर की धीमी गति के कारण कुछ ही उपभोक्ता अपना बिल जमा कर पाये. इसके पूर्व नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सर्वर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सर्वर को लेकर आ रही परेशानी फिलहाल […]
धनबाद: नगर निगम का सर्वर बुधवार को चालू हो गया. आज से टैक्स के सभी काउंटर खोल दिये गये. हालांकि सर्वर की धीमी गति के कारण कुछ ही उपभोक्ता अपना बिल जमा कर पाये. इसके पूर्व नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सर्वर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सर्वर को लेकर आ रही परेशानी फिलहाल दूर हो गयी है.
चाइनीज कंपनी सिक्योर से तीन माह के लिए सर्वर लिया गया है. आगे इसका एक्सटेंशन किया जायेगा. सर्वर को उपलब्ध कराने में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही है. मात्र 23 हजार मासिक शुल्क पर सर्वर उपलब्ध कराया गया है. जबकि अन्य कंपनियां पांच लाख 20 हजार रुपया मांग रही थी. उद्घाटन समारोह में उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार आदि थे.
निगम को टैक्स का 15 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था : टैक्स कलेक्शन कर रही एजेंसी रितिका को टैक्स का 12 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था. इसके अलावा जीएसटी व अन्य टैक्स मिलाकर कुल 15 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था. निगम का अपना सर्वर होने से पूरा पैसा निगम को मिलेगा. जब तक निगम का अपना सर्वर नहीं बनता है तब तक चाइनीज कंपनी के सर्वर से टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.