Advertisement
आइआइटी आइएसएम: नौ लाख से कम आय वालों के लिए विद्या लक्ष्मी स्कीम, स्टूडेंट्स को ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण
धनबाद: विद्या लक्ष्मी स्कीम के तहत परिवार के सभी सदस्यों की कुल नौ लाख से कम आय वाले आआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स को ब्याज रहित शिक्षा ऋण की सुविधा मिलेगी. इससे स्टूडेंट्स के शुल्क का भुगतान आसानी से संभव होगा और उनकी पढ़ाई बीच में अवरुद्ध नहीं होगी. आइआइटी संस्थानों की फीस बढ़ने के बाद […]
धनबाद: विद्या लक्ष्मी स्कीम के तहत परिवार के सभी सदस्यों की कुल नौ लाख से कम आय वाले आआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स को ब्याज रहित शिक्षा ऋण की सुविधा मिलेगी. इससे स्टूडेंट्स के शुल्क का भुगतान आसानी से संभव होगा और उनकी पढ़ाई बीच में अवरुद्ध नहीं होगी. आइआइटी संस्थानों की फीस बढ़ने के बाद से कम आय वाले स्टूडेंट्स को फीस भुगतान में खासी परेशानी हो रही थी. उन्हें डर था कि कहीं फीस की वजह से बीच में ही उनकी पढ़ाई न रुक जाये, पर अब ऐसा नहीं होगा.
यह है योग्यता
स्टूडेंट्स के परिवार की वार्षिक आय नौ लाख रुपये वार्षिक से कम होनी चाहिए. अब तक इंट्रेस्ट फ्री लोन उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलता था, जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम थी. विद्या लक्ष्मी का लाभ उन्हें मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच से ज्यादा और नौ लाख से कम है. बैंकों को लोन का इंट्रेस्ट आइआइटी के फीस फंड से दिया जायेगा. यह इंट्रेस्ट फ्री लोन पांच साल के लिए होगा. इसके बाद लोन पर लगने वाला इंट्रेस्ट स्टूडेंट्स को ही देना होगा.
इन्हें मिलेगा लाभ
इंटरेस्ट फ्री लोन (विद्या लक्ष्मी स्कीम) का लाभ आइआइी आइएसएम के स्टूडेंट्स को पांच वर्षों तक मिलेगा. चार एवं पांच वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकेंगे. इस तरह बीटेक एवं इंटीग्रेटेड डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स बिना फीस की टेंशन के पढ़ाई कर पायेंगे. इस लोन से केवल ट्यूशन फीस का भुगतान होगा.
दोगुणी से अधिक बढ़ी थी फीस
आइआइटी की फीस 90 हजार रुपये से बढ़ा कर दो लाख रुपये कर दिया गया था. ट्यूशन फीस एससी, एसटी और विकलांग स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह माफ होगा. लाभ उन स्टूडेंट्स को भी मिल रहा, जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है. पांच लाख तक आय वाले परिवारों के स्टूडेंट्स की दो तिहाई फीस भी माफ होगी. कोई भी स्टूडेंट्स विद्या लक्ष्मी स्कीम के तहत इंट्रेस्ट फ्री लोन का हकदार है. ऋण सुविधा से जेनरल केटेगरी को काफी लाभ होगा.
180 स्टूडेंट्स का विद्या लक्ष्मी स्कीम के लिए आया है प्रस्ताव
विद्या लक्ष्मी स्कीम के लिए लगभग 180 स्टूडेंट्स का प्रस्ताव है, जिसे आइआइटी को भेजा जा रहा है. फिलहाल लोन स्कीम का लाभ लेने वाले स्टूडेंट्स की अंतिम सूची तैयार नहीं हुई है. इस स्कीम में ऋण का ब्याज संस्थान देता है.
मयंक शेखर, शाखा प्रबंधक, आइआइटी आइएसएम शाखा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement