बच्चों की सही देखभाल जरूरी : श्याम सुंदर चौधरी

धनबाद: बच्चों का सर्वांगीण विकास विद्यालय की प्राथमिकता है. अभिभावक बच्चों को समय पालन सिखायें. समय पालन से बच्चे विकास की ओर बढ़ते हैं. बच्चों को खुश रहने को कहें, वे वर्तमान में जीयें. विद्यालय की प्रबंध समिति आवश्यकतानुरूप साधन संसाधान जुटाने को दृढ़ संकल्पित है. वर्तमान परिवेश में बच्चों का सही देखभाल जरूरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 10:20 AM
धनबाद: बच्चों का सर्वांगीण विकास विद्यालय की प्राथमिकता है. अभिभावक बच्चों को समय पालन सिखायें. समय पालन से बच्चे विकास की ओर बढ़ते हैं. बच्चों को खुश रहने को कहें, वे वर्तमान में जीयें. विद्यालय की प्रबंध समिति आवश्यकतानुरूप साधन संसाधान जुटाने को दृढ़ संकल्पित है. वर्तमान परिवेश में बच्चों का सही देखभाल जरूरी है. ये बातें विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने कही. वे कक्षा एकादश बालिकाओं के अभिभावक गोष्ठी को बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे.
बच्चे भविष्य के प्रति सजग : मौके पर उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने कहा कि आज के बच्चे काफी समझदार एवं भविष्य के प्रति सजग हैं. अभिभावक का कार्य केवल उनका मार्गदर्शन करना है. हर बच्चे में किसी न किसी क्षेत्र विशेष की मेधा होती है, थोड़ा सहयोग देने पर निश्चित रूप में सफल होंगे.
शिक्षा के चार स्तंभ : परिणाम चाहिए तो प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि माता-पिता, बच्चे, शिक्षक एवं प्रबंधकारिणी समिति आज शिक्षा के मूलभूत चार स्तंभ हैं. उन्हें बच्चों को समय देना चाहिए. ठीक इसके उलटे हम बच्चों से परिणाम तो चाहते हैं, पर उन्हें समय नहीं देते. बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में आवश्यक है. उचित ध्यान देने पर बच्चे नियंत्रण में रहते हैं. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version