पंपू तालाब का मेड़ टूटा भतीजे को बचा चाचा डूबा
भूली. पांडरपाला इस्लामपुर के रहने वाले अब्दुल शकूर अंसारी का पुत्र अब्दुल वजीर अंसारी (20) की गुरुवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि अब्दुल अपने आठ साल के भतीजे के साथ पैदल धनबाद जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले पंपू नंबर 2 तालाब में बरसात के […]
भूली. पांडरपाला इस्लामपुर के रहने वाले अब्दुल शकूर अंसारी का पुत्र अब्दुल वजीर अंसारी (20) की गुरुवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि अब्दुल अपने आठ साल के भतीजे के साथ पैदल धनबाद जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले पंपू नंबर 2 तालाब में बरसात के कारण मेड़ टूटने से काफी तेजी के साथ लगभग पांच फीट व्यास में पानी बह रहा था. अब्दुल अपने भतीजे के साथ पानी में उतर गया, लेकिन कुछ कदम चलने पर ही पानी की तेजी से उसका पैर फिसल गया.
अब्दुल अपने भतीजे के साथ पास ही बने एक गहरे गड्ढे में डूबने लगा, लेकिन उसने डूबते-डूबते अपने भतीजे को पानी से बाहर फेंक दिया. भतीजे के रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े आये. अब्दुल को पानी में उतर कर खोजा जाने लगा. आसपास के लोगों ने भूली ओपी को भी घटना की सूचना दी. भूली ओपी प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
खोजबीन के क्रम में लगभग आधे घंटे बाद अब्दुल का शरीर खुद पानी के ऊपर तैरता नजर आया. आनन-फानन में उसे जालान हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भूली पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.