पैसा ले शौचालय नहीं बनाने वाले लाभुकों पर केस
धनबाद : सरकार का पैसा लेकर शौचालय नहीं बनना अब महंगा पड़ेगा. शुक्रवार ने नगर निगम ने ऐसे छह लाभुकों पर कतरास व जोड़ापोखर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. लाभुकों पर आरोप लगाया गया है कि शौचालय निर्माण की प्रथम किस्त छह हजार रुपये लेने के बाद भी शौचालय नहीं बनाया जा रहा है. […]
धनबाद : सरकार का पैसा लेकर शौचालय नहीं बनना अब महंगा पड़ेगा. शुक्रवार ने नगर निगम ने ऐसे छह लाभुकों पर कतरास व जोड़ापोखर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. लाभुकों पर आरोप लगाया गया है कि शौचालय निर्माण की प्रथम किस्त छह हजार रुपये लेने के बाद भी शौचालय नहीं बनाया जा रहा है.
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग करनेवाले लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. 2 अक्तूबर तक निगम क्षेत्र को ओडीएफ करना है. लगभग पांच हजार ऐसे लाभुक हैं जो पैसा लेकर शौचालय नहीं बना रहे हैं.
इनके खिलाफ हुई प्राथमिकी : गोलाई केवट (वार्ड नंबर 01) कतरास अंचल, चिंकु दास (वार्ड नंबर 01) कतरास अंचल, संगीता देवी (वार्ड नंबर 48) सिंदरी अंचल, सरबर हुसैन (वार्ड नंबर 48) सिंदरी अंचल, धर्मेंद्र यादव (वार्ड नंबर 48) सिंदरी अंचल, सिनासन पासवान( वार्ड नंबर 48) सिंदरी अंचल.