निगम को ओडीएफ करने में सहयोग करें पार्षद : मनोज
दो अक्तूबर तक निगम को ओडीएफ करने का संकल्प धनबाद : स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजना ओडीएफ को लेकर नगर निगम गंभीर है. 2 अक्तूबर तक हर हाल में निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि ढाई साल में 30 हजार शौचालय बनाये गये हैं. अब मात्र तीन माह में […]
दो अक्तूबर तक निगम को ओडीएफ करने का संकल्प
धनबाद : स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजना ओडीएफ को लेकर नगर निगम गंभीर है. 2 अक्तूबर तक हर हाल में निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि ढाई साल में 30 हजार शौचालय बनाये गये हैं. अब मात्र तीन माह में 25 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इस बाबत शुक्रवार को नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ बैठक की. उन्होंने निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने में पार्षदों से सहयोग की अपील की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि 1 अप्रैल 2015 को योजना शुरू हुई. 13 अक्तूबर 2016 तक मात्र 2016 शौचालय ही बनाये गये थे. नये सिरे से टीम वर्क के साथ काम शुरू किया गया है. 30 हजार पांच सौ बन चुके हैं और 25 हजार शौचालयों का निर्माण करना है. वार्ड स्वच्छता समिति को 9000 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है.
शेष शौचालय लाभुक स्वयं बनायेंगे. वार्ड स्वच्छता समिति ने 2 अक्तूबर तक निगम को ओडीएफ करने का संकल्प लिया है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पार्षद अशोक पाल, निर्मल मुखर्जी, मो निसार आलम, नंद दुलाल सेनगुप्ता, महावीर पासी, देवाशीष पासवान, अंदिला देवी, शैलेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार रजवार, आयशा खातून, नंदलाल पासवान, साहेब राम हेंब्रम आदि थे.