18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिहरपुर में एसपीओ की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

धनबाद/गिरिडीह: धनबाद-गिरिडीह पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पांच लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर धर्मेंद्र टुडू उर्फ दीनदयाल कोल को गिरफ्तार किया गया है. धमेंद्र गत 31 मई को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पावापुर में एसपीओ प्रभु दयाल पांडेय की हत्या में भी शामिल था. वह गिरिडीह-धनबाद के 22 नक्सली कांडों में […]

धनबाद/गिरिडीह: धनबाद-गिरिडीह पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पांच लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर धर्मेंद्र टुडू उर्फ दीनदयाल कोल को गिरफ्तार किया गया है. धमेंद्र गत 31 मई को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पावापुर में एसपीओ प्रभु दयाल पांडेय की हत्या में भी शामिल था. वह गिरिडीह-धनबाद के 22 नक्सली कांडों में शामिल रहा है. इनमें गिरिडीह की 14 एवं धनबाद की आठ नक्सली वारदात शामिल हैं. गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस काॅफ्रेंस में यह जानकारी दी.
गिरिडीह एसपी ने बताया कि चार अगस्त को खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव को सूचना मिली थी कि नक्सली धर्मेंद्र टुडू अपने घर पोखरना टोला झलवाडीह (पीरटांड़) आने वाला है. इसी सूचना पर गिरिडीह एवं धनबाद पुलिस तथा सीआरपीएफ 154 बटालियन की संयुक्त टीम का गठन किया गया. गिरिडीह पुलिस का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) दीपक कुमार तथा धनबाद पुलिस का नेतृत्व ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी अरविंद सिन्हा एवं क्यूआरटी 154 बटालियन का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी मूलचंद एवं उप कमांडेंट अजीत कर रहे थे. पुलिस टीम झलवाडीह जंगली क्षेत्र को कवर करते हुए.

गांव की तरफ बढ़े तो भनक लगते ही धर्मेंद्र जंगल की तरफ भागा. पुलिस टीम ने लगभग एक किमी खदेड़ कर उसे शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे पकड़ लिया. धर्मेंद्र 2004 से नक्सली दस्ते का सदस्य रहा है एवं 2006 के अंत तक एरिया कमांडर बना. एसपी ने बताया कि धनबाद व गिरिडीह के अलावा अन्य जिलों में भी कई नक्सली कांडों में वह शामिल रहा है, जिसकी जानकारी ली जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel