गुंडागर्दी रोकने में भाजपा फेल : वृंदा

धनबाद: माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि गौ रक्षा के नाम पर पूरे देश में खासकर भाजपा शासित राज्यों में गुंडागर्दी रोकने में सरकार पूरी तरह फेल है. रविवार को यहां जगजीवन नगर स्टाफ क्लब में माकपा राज्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य ने उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:32 AM
धनबाद: माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि गौ रक्षा के नाम पर पूरे देश में खासकर भाजपा शासित राज्यों में गुंडागर्दी रोकने में सरकार पूरी तरह फेल है.
रविवार को यहां जगजीवन नगर स्टाफ क्लब में माकपा राज्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य ने उक्त बातें कही. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा ने की. श्रीमती करात ने कहा कि एक तरफ पीएम कहते हैं कि गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी. दूसरी तरफ लगातार गौ रक्षा के नाम पर हत्याएं एवं हमले हो रहे हैं. हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आने वाली भाजपा हर मोरचे पर फेल है. बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कर्ज के जाल में फंस कर किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार कह रही है कि देश बदल रहा है.
बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश का विरोध किया गया. साथ ही रघुवर सरकार द्वारा धर्मांतरण पर लिये गये निर्णय की भी आलोचना की गयी. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में चल रहे आंदोलन को समर्थन करने की भी घोषणा की गयी. सोमवार को वृंदा करात कतरास जायेंगी. बैठक में पार्टी के रामचंद्र ठाकुर, प्रकाश विप्लव, डीडी रामानंदन, गोपीकांत बक्शी, संजय पासवान, मो. इकबाल, सुरेश कुमार, गीता झा, प्रफुल लिंडा सहित कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version