शौचालय के पैसे से बना दी मवेशियों के लिए पानी टंकी

धनबाद: शौचालय के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. शौचालय के नाम पर पैसे उठाया और मवेशियों के लिए पानी पीने की टंकी बना दी. कुछ इसी तरह का मामला रविवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार की औचक जांच के दौरान सामने आया. नगर आयुक्त ने ऐसे 40 लाभुकों को एक सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:33 AM
धनबाद: शौचालय के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. शौचालय के नाम पर पैसे उठाया और मवेशियों के लिए पानी पीने की टंकी बना दी. कुछ इसी तरह का मामला रविवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार की औचक जांच के दौरान सामने आया. नगर आयुक्त ने ऐसे 40 लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण करने को कहा है. अन्यथा एफआइआर की चेतावनी दी है. औचक जांच के दौरान सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार, टैक्स कलेक्टर प्रदीप कुमार तिवारी, फिल्ड को-ऑर्डिनेटर पप्पू कुमार साथ थे.
गोबर नाला में फेंकने पर किया जुर्माना: बाबूडीह में औचक निरीक्षण के दौरान नाला में गोबर फेंकने वाले चार लोगों पर जुर्माना किया गया. अवधेश यादव, ललिता देवी, पप्पू यादव व ईश्वर यादव पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा बाबूडीह में नाला का अतिक्रमण कर दुकान निर्माण करने वाले अजय बाइक सर्विस सेंटर के संचालक पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया.
कुपोषण का शिकार हो रहे बच्चे : खुले में शौच के कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने औचक जांच के दौरान लाभुकों को कहा कि गंदगी व खुले में शौच करने के कारण नाना प्रकार की बीमारियां हो रही हैं.
बाबूडीह में 40 लाभुकों ने शौचालय का पहला किस्त लिया है. कुछ लाभुकों ने टंकी बना कर छोड़ दिया है तो कुछ ने काम तक शुरू नहीं किया है. सभी को एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण की शपथ दिलायी गयी है. एक सप्ताह के अंदर शौचालय नहीं बनने पर एफआइआर की जायेगी.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त, धनबाद

Next Article

Exit mobile version