19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा के धक्के से युवक की मौत, साथी घायल

धनबाद-बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना अंर्तगत लोहार बरवा जीटी रोड पर अज्ञात हाइवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मटकुरिया निवासी चंद्रशेखर पासवान (19) की मौत हो गयी. वहीं साथी कृष्णा महतो घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कृष्णा आजसू नेता रतिलाल महतो का पुत्र है. कृष्णा अपने एक रिश्तेदार के […]

धनबाद-बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना अंर्तगत लोहार बरवा जीटी रोड पर अज्ञात हाइवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मटकुरिया निवासी चंद्रशेखर पासवान (19) की मौत हो गयी. वहीं साथी कृष्णा महतो घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कृष्णा आजसू नेता रतिलाल महतो का पुत्र है.
कृष्णा अपने एक रिश्तेदार के यहां चंद्रशेखर के साथ बाइक (जेएच 10 एटी 6860) से तोपचांची गया था. लौटने के क्रम में लोहार बरवा के पास मोटरसाइिकल एक हाइवा की चपेट में आ गयी. चंद्रशेखर अपने दादाजी के यहां मटकुरिया महिंद्रा शो रूम के पास पासवान गली में कुछ माह पहले आया था. चंद्रशेखर के पिता नालंदा (बिहार) में शिक्षक हैं. परिवार के लोग तेरमा (नालंदा, बिहार) में रहते हैं. चंद्रशेखर तीन भाइयों में मंझला था. इंटर पास कर चंद्रशेखर कुछ माह से दादा के पास रह रहा था.
भाग निकला हाइवा : लोहार बरवा के बास बाइक को टक्कर मार कर अज्ञात हाइवा भाग निकला. आसपास के लोगों ने हाइवा का पीछा किया, लेकिन पकड़ में नहीं आया. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डायवर्सन के दौरान जहां-तहां सीमेंट डिवाइडर पड़े हैं. ट्रक व हाइवा को बीच में ही खड़ा कर दिया जाता है. इस कारण हादसे हो रहे हैं.
सेंट्रल अस्पताल में हुई बकझक
कृष्णा महतो को पहले पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए परिजन सेंट्रल अस्पताल ले गये. लेकिन यहां पर डाक्टरों ने बेड खाली नहीं होने की बात कहकर भर्ती लेने इनकार कर दिया. इस पर कुछ देर के लिए बकझक भी हुई. रात सवा नौ बजे तक बेड के इंतजार में कृष्णा इमरजेंसी के बरामदे में पड़ा रहा. आजसू के कुछ नेता भी यहां पहुंचे थे. बाद में अस्पताल में भर्ती ले लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें