7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के दौरान छत से कूदी छात्रा की रिम्स में मौत

कतरास: सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह की 12 वीं की छात्रा स्नेहा कुमारी की अंतत: इलाज के दौरान रिम्स रांची में रविवार की रात मौत हो गयी. जैसे ही इसकी सूचना गड़ेरिया में हुई, पूरे इलाके में मातम पसर गया. जानकारी मिलते ही श्यामडीह विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस […]

कतरास: सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह की 12 वीं की छात्रा स्नेहा कुमारी की अंतत: इलाज के दौरान रिम्स रांची में रविवार की रात मौत हो गयी. जैसे ही इसकी सूचना गड़ेरिया में हुई, पूरे इलाके में मातम पसर गया. जानकारी मिलते ही श्यामडीह विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. शव संध्या 5.30 बजे गड़ेरिया पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. शिक्षिका माता, कार्यरत छात्रा की माता व भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया. रात को बजे दामोदर नदी तेलमच्चो घाट में दाह-संस्कार किया गया. मौके पर आरएसएस के महानगर प्रमुख सह तेतुलमारी सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष पंकज सिंह, प्राचार्य अर्जुन सिंह, धर्म जागरण के अरुण गोस्वामी, दिनेश कुमार, श्यामडीह विद्यालय के उप प्राचार्य तपेश तिवारी, दीपक झा, विवेक सिन्हा, दयाल गोप, गौतम शर्मा सहित गड़ेरिया बस्ती के दर्जनों लोग शामिल थे. कतरास थानेदार सुषमा कुमारी ने बताया कि घटना के दिन पुलिस ने छात्रा का बयान नहीं लिया था.
रांची पुलिस को छात्रा के पिता ने दिया बयान
गत तीन अगस्त को फिजिक्स की परीक्षा में चिटिंग के दौरान छात्रा को एक शिक्षक ने पकड़ लिया था. इसकी ग्लानी में छात्रा ने तीन मंजिला छत से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया था. आनन-फानन में उसे निचितपुर क्लिनिक ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद, उसके बाद बोकारो फिर रांची ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रिम्स रांची में बरियातू पुलिस को दिये बयान में छात्रा के पिता राजकुमार महतो ने कहा कि पुत्री छह बजे स्कूल के लिए घर से निकली. 6.30 बजे परीक्षा थी. निरीक्षक ने चिटिंग करते हुए उसे पकड़ लिया. लेकिन फिर से अनुमति देकर परीक्षा में सम्मिलित कराया. परीक्षा कॉपी के जमा होने के बाद पुत्री ने छत से कूदर कर जान देने का प्रयास किया. छात्रा के पिता ने किसी पर कोई दोषारोपण नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें