‘पीडीआइएल सिंदरी का होगा विनिवेश’

सिंदरी. पीडीआइएल बचाओ मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह से उनके आवास पर मिल कर पीडीआइएल को बचाने के लिए ज्ञापन सौंपा. सांसद ने मोर्चा सदस्यों को आश्वस्त किया कि पीएम से मिल कर चीजों से अवगत करायेंगे. सांसद ने कहा कि पीडीआइएल सिंदरी का विनिवेश होगा. इआइएल इसे लेने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:48 AM
सिंदरी. पीडीआइएल बचाओ मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह से उनके आवास पर मिल कर पीडीआइएल को बचाने के लिए ज्ञापन सौंपा. सांसद ने मोर्चा सदस्यों को आश्वस्त किया कि पीएम से मिल कर चीजों से अवगत करायेंगे. सांसद ने कहा कि पीडीआइएल सिंदरी का विनिवेश होगा. इआइएल इसे लेने के लिए इच्छुक है, इस पर वार्ता हो रही है.
हर्ल का काम शुरू : उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता चल रही थी, तब उर्वरक रसायन मंत्री अनंत कुमार, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे. उर्वरक कारखाना सिंदरी को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) ने काम शुरू कर दिया है. अधिकारी अपने कार्य में लगे हैं. पीडीआइएल को बचाने का प्रयास हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल में रंजीत कुमार, लक्की सिंह, विनोद राम, सौरभ सिंह, रामजतन राम पवन शर्मा, धीरज सिंह, अजय पाठक, गणेश सिंह, सतीश मिश्रा, रोशन राम, सुनील प्रसाद, मो मुस्तफा, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version