रक्षाबंधन पर स्नेह डोर से सजी भाइयों की कलाई

धनबाद: भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया. बहनें आरती की थाल सजाकर सुबह से ही शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही थीं. कुछ बहनें मंदिर पहुंचकर पहले भगवान को राखी चढ़ायी. इसके बाद जैसे ही राखी बांधने का समय शुरू हुआ भाइयों के हाथ स्नेह की डोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:49 AM
धनबाद: भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया. बहनें आरती की थाल सजाकर सुबह से ही शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही थीं. कुछ बहनें मंदिर पहुंचकर पहले भगवान को राखी चढ़ायी. इसके बाद जैसे ही राखी बांधने का समय शुरू हुआ भाइयों के हाथ स्नेह की डोर से सज गये. बहनों ने राखी बांध भाइयों को मिठाई खिलायी. बलाएं लेकर उनके सदा खुशहाल रहने की प्रार्थना की. वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिये और सदा उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर गली मुहल्लों में बज रहे राखी के गीत भाई-बहन के बीच स्नेह व प्रेम को और प्रगाढ़ बना रहे थे.

सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. राखी बांधने के शुभ समय के बाद सूतक काल शुरू हो गया. इसके बाद राखी बांधने का समय समाप्त हो गया. वेदाचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

रक्षा पर्व पर सीआइएसएफ जवानों को बांधी गयी राखी
डीएवी कोयलानगर में रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को रक्षा पर्व का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के डीआइजी उत्तम कुमार सरकार थे. उनका स्वागत निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने किया. इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. निदेशक डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि हम सीमा पर तैनात जवानों की बदौलत ही यहां चैन की सांस ले पाते हैं और पर्व त्योहार शांतिपूर्वक मना पाते हैं. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपनी सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ एवं झारखंड पुलिस के जवानों को रक्षा सूत्र बांध रहे हैं. मौके पर आरके सिंह, अनिल कुमार, पीएन झा, एसके पटनायक, इंद्रनील मुखर्जी, सीपी मिश्रा, मौसमी दास, सचिन कुमार, इंद्रनील मित्रा, मनीष कुमार, सुदीप बनर्जी, शरद श्रीवास्तव, बीके सिंह, राजेश श्रीवास्तव, पी मिश्रा, पवन पांडेय, रीता मल्लिक, कविता विकास आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version