पीएन सिंह की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती

धनबाद/जमशेदपुर. सांसद पशुपतिनाथ सिंह की सोमवार को जमशेदपुर में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है. हालांकि वह ठीक हैं. मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. जानकारी के अनुसार, सांसद आज जमशेदपुर गये थे. दोपहर बाद खाना खाते समय थोड़ी बेचैनी की शिकायत की. तुरंत उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:52 AM
धनबाद/जमशेदपुर. सांसद पशुपतिनाथ सिंह की सोमवार को जमशेदपुर में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है. हालांकि वह ठीक हैं. मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

जानकारी के अनुसार, सांसद आज जमशेदपुर गये थे. दोपहर बाद खाना खाते समय थोड़ी बेचैनी की शिकायत की. तुरंत उन्हें टीएमएच ले जाया गया. उन्हें टीएमएच कैथ लैब में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. आज भी शाम में उन्होंने लोगों से बातचीत की. उन्हें गैस के कारण परेशानी हो रही थी. सांसद को शाम चार बजे आदित्यपुर में एक पौधरोपण कार्यक्रम और उसके बाद शाम में हर-हर महादेव सेवा संघ के कार्यक्रम में शामिल होना था. •
हार्ट अटैक नहीं : डॉक्टर
पीएन सिंह दिल के मरीज हैं. इसलिए आरंभ में लगा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. लेकिन दो बार इसीजी जांच के बाद कुछ सामने नहीं आया. डॉक्टरों ने बताया कि श्री सिंह को दिल का दौरा नहीं पड़ा है. गैस की शिकायत की वजह से सीने में दर्द हुआ है. जांच की जा रही हैं. इधर, सांसद के बीमार होने की खबर सुनने के बाद काफी लोग उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. पिछले साल 18 सितंबर काे बोकारो में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें बोकरो जनरल हॉस्पिटल की आइसीयू में भर्ती कराया गया था. हर-हर महादेव कार्यक्रम में गायिका कल्पना पटवारी को भी शामिल होना है. सांसद के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही धनबाद में उनके समर्थक चिंतित हो गये. सभी उनका हाल लेने को बैचेन थे. सोशल मीडिया पर भी इससे संबंधित खबरें चल रही थीं.

Next Article

Exit mobile version