भाजपा की जमानत जब्त करायें : समरेश
धनबाद: नामांकन से पहले गोल्फ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए समरेश ने कहा कि आप लोग हमें आशीर्वाद दीजिए और भाजपा की जमानत जब्त कराइए. नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला और संसद पहुंचे तो कोयलांचल की जनता की पानी, बिजली सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का […]
धनबाद: नामांकन से पहले गोल्फ मैदान में सभा को संबोधित करते हुए समरेश ने कहा कि आप लोग हमें आशीर्वाद दीजिए और भाजपा की जमानत जब्त कराइए. नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला और संसद पहुंचे तो कोयलांचल की जनता की पानी, बिजली सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करवायेंगे. इन समस्याओं को लेकर जनता को सड़क पर नहीं आना होगा. कोल इंडिया व डीवीसी का मुख्यालय उनकी पहली प्राथमिकता होगी. डीवीसी मुख्यालय मैथन व कोल इंडिया मुख्यालय रांची में होना चाहिए.
धनबाद में कोयलांचल विद्यालय व बोकारो में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जो सांसद बनने के बाद पूरा हो जायेगा. विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें रोजगार व मुआवजा की व्यवस्था संबंधित कंपनियों व सरकार से करवायेंगे. जनता आशीर्वाद दें उन्हें विकास के लिए कहीं हाथ पसारने की जरूरत नहीं पड़ेगी. धनबाद. समरेश सिंह ने नामांकन के पहले गोल्फ मैदान में सभा की और जनता से आशीर्वाद लिया. पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यकर्ताओं का हुजूम मैदान पहुंचने लगा. 11.55 के लगभग फूलचंद मंडल पहुंचे. दोपहर 12 बजे के लगभग डॉ सबा अहमद का आगमन हुआ. सवा बारह बजे सभा शुरू हुई. थोड़ी देर में समरेश सिंह पहुंचे.
सवा एक बजे के लगभग जनता से आशीर्वाद मांग कर जूलूस के साथ नामांकन को निकले. खुली जीप तैयार रखी गयी थी, लेकिन समरेश बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोल्फ ग्राउंड से निकले. गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं का दल गोल्फ ग्राउंड पहुंचा. सड़क जाम नहीं हो इस कारण वाहन की पार्किग गोल्फ ग्राउंड में ही करायी गयी थी. कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. समरेश दो बजे समाहरणालय पहुंचे और नामांकन दाखिल कर 3.45 में निकले. समाहरणालय में प्रस्तावक के अलावा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, समरेश की पतोहू श्वेता सिंह, पिंकी साहू, फातिमा अंसारी व विधायक फूलचंद मंडल पहुंचे थे. नामांकन कर बाहर निकलने के बाद कार्यकर्ताओं ने समरेश को माला पहनाकर नारेबाजी की. समरेश व बाबूलाल के अलावा गोल्फ ग्राउंड की सभा में ढुल्लू महतो का नारा भी लग रहा था. नया बाजार से अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष कलाम खान के नेतृत्व में लोग जुलूस के साथ गोल्फ ग्राउंड पहुंचे थे. वासेपुर से मिस्टर खान मोटरसाइकिल जुलूस लेकर सभा स्थल पहुंचे थे.
ये भी थे शामिल : सभा और जुलूस में जेवीएम जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, गीता सिंह, केके पोद्दार, पिंकी साहू, सरोज सिंह, जेएन सिंह धर्मपुरी, उचित महतो, महेंद्र सिंह मीनू, धनेश्वर सिंह, मिस्टर खान, पीएल वर्णवाल, रणजीत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, बलदेव महतो, कलाम खान, नागेंद्र शुक्ला, सत्येंद्र मिश्र, मुनीलाल राम, कन्हैया पांडेय, योगेंद्र यादव, सुंदर यादव, जयदेव राय, मनोज राय, रमेश राही, शरत महतो, फातिमा अंसारी, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, समरेश सिंह की पतोहू श्वेता सिंह, सूर्यकांत सोरेन, अमर बाउरी, मो अलाउद्दीन, अरिवंद सिंह, राज कुमार सिंह (कोलाकुसमा), दिलीप पांडेय, धरनीधर मंडल, मन्नू तिवारी, राजीव शर्मा आदि.