प्रशासन की जांच में बैंक मोड़ में जाम के कारण मौत की पुष्टि

धनबाद: सवार बस्ती, सुदामडीह निवासी बलराम प्रसाद की मौत की बड़ी वजह ट्रैफिक जाम रही. जाम के कारण एंबुलेंस को काफी समय लग गया और इस कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को उपायुक्त ए दोड्डे के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 10:25 AM
धनबाद: सवार बस्ती, सुदामडीह निवासी बलराम प्रसाद की मौत की बड़ी वजह ट्रैफिक जाम रही. जाम के कारण एंबुलेंस को काफी समय लग गया और इस कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को उपायुक्त ए दोड्डे के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की ने संयुक्त रूप से बलराम मौत मामले की जांच की. जांच कमेटी ने देर शाम अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी. डीसी ने रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित कर दिया. सूत्रों के अनुसार कमेटी ने मृतक के परिजनों, पड़ोसियों के अलावा पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के स्टाफ तथा गया पुल के समीप कुछ दुकानदारों से बातचीत की.
सभी ने कहा कि नया बाजार ओवरब्रिज से ले कर गया पुल तक जाम था. जाम के कारण एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाया. इसी दौरान बलराम प्रसाद ने दम तोड़ दिया. उन्हें हार्ट अटैक हुआ था. इस सड़क पर कोई शराब दुकान नहीं है. शराब के कारण सड़क जाम की बात को रिपोर्ट में गलत बताया गया है. विदित हो कि रविवार को अपराह्न बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक के पास सड़क जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से मरीज बलराम प्रसाद की मौत हो गयी थी. वह बिजली मिस्त्री था. हार्ट अटैक के बाद मरीज को एक नर्सिंग होम से बरटांड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने ले जाया जा रहा था.
प्रभात खबर में छपी खबर पर सरकार ने दिया जांच का आदेश
जाम में एंबुलेंस के फंसने से बलराम प्रसाद की मौत की खबर मंगलवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने धनबाद के उपायुक्त को जांच कराने का आदेश दिया. साथ ही अखबार की कटिंग भी भेजी. उपायुक्त ने दो सदस्यीय टीम से जांच करायी. देर शाम जांच रिपोर्ट सरकार को प्रेषित भी कर दी गयी. सरकार ने ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए कड़े निर्देश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version