सांसद पीएन सिंह की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाये गये
जमशेदपुर: सोमवार से टीएमएच में इलाजरत धनबाद के सांसद पीएन सिंह की अचानक से तबियत बिगड़ गयी. उनकी हालत खराब होने के बाद उनको आनन-फानन में एयर एंबुलेंस (आपात स्थिति में मरीज को ले जाने वाला हवाई जहाज) से सीधेदिल्लीकेएम्सअस्पताललेजायागया,जहांउनकीस्थितिस्थिरबनीहुईहै. बताया जाता है कि उनका इलाज टीएमएच के सीसीयू में चल रहा था. लेकिन सांस […]
जमशेदपुर: सोमवार से टीएमएच में इलाजरत धनबाद के सांसद पीएन सिंह की अचानक से तबियत बिगड़ गयी.
उनकी हालत खराब होने के बाद उनको आनन-फानन में एयर एंबुलेंस (आपात स्थिति में मरीज को ले जाने वाला हवाई जहाज) से सीधेदिल्लीकेएम्सअस्पताललेजायागया,जहांउनकीस्थितिस्थिरबनीहुईहै.
बताया जाता है कि उनका इलाज टीएमएच के सीसीयू में चल रहा था. लेकिन सांस लेने में दिक्कत दूर नहीं हो पा रही थी और उनकी हृदयगति में पूरी तरह से सुधार नहीं हो पा रहा था.
चूंकि, उनके हार्ट (दिल) का पहले भी इलाज किया गया था, इस कारण रिस्क काफी ज्यादा बना हुआ था. इसको देखते हुए उनको टीएमएच से एयर एंबुलेंस के जरिये एम्स ले जाया गया.
एयर एंबुलेंस के साथ आये चिकित्सक डॉ सुभाष सुल ने बताया कि बहुत ज्यादा घबराने की बात नहीं है. हालत कंट्रोल में है, लेकिन चूंकि उनकी हेल्थ हिस्ट्री ठीक नहीं है, इस वजह से उनको लेकर जाया जा रहा है, जहां उनका बेहतर इलाज किया जा सकेगा.
इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी थे. पीएन सिंह की हालत पर नजर रखी जा रही है.