profilePicture

अगस्त क्रांति दिवस: बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ मासस व मायुमो का धरना

धनबाद : मार्क्सवादी समन्वय समिति और मार्क्सवादी युवा मोरचा की ओर से बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस पर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता हरि प्रसाद पप्पू व संचालन पवन महतो कर रहे थे. मासस के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने मौके पर कहा कि आजादी की पहली लड़ाई अंग्रेजों भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 10:40 AM
धनबाद : मार्क्सवादी समन्वय समिति और मार्क्सवादी युवा मोरचा की ओर से बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस पर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता हरि प्रसाद पप्पू व संचालन पवन महतो कर रहे थे. मासस के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने मौके पर कहा कि आजादी की पहली लड़ाई अंग्रेजों भारत छोड़ो के साथ की गयी थी. आज देश बचाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोड़ो के नारे के साथ संकल्प लेने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि एक इस्ट इंडिया कंपनी ने देश को दो सौ सालों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़ कर रखा. आज पीएम मोदी मेक इन इंडिया के नारे के साथ पूरी दुनिया को घूम-घूम कर उद्योग लगाने के न्योता दे रहे हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियां हमें फिर से गुलाम बना देंगी. मजदूर वर्ग संकट है. देश का विकास आंतरिक संसाधन एवं तकनीकी पर स्वनिर्भरता के रास्ते से ही होगा, तभी इसकी संप्रभुता बचेगी.
धरना को मासस केंद्रीय महामंत्री का हलधर महतो, जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू,मायुमो के जिला अध्यक्ष पवन महतो, दिल मोहम्मद, अब्दुल मन्नान, सुभाष चटर्जी, गणेश चौरसिया, शेख रहीम, धीरेन मुखर्जी, गणेश महतो, शीतल हेंब्रम, सुभाष मुर्मू, राणा चटराज, मणिलाल महतो, हीरालाल, महतो, गोपाल दास, राजेश बिरूआ, विश्वजीत राय, एएम पाल, भूषण महतो, नंदलाल महतो, भोला चौहान, चंदन महतो, अमर सिंह, मुन्ना सिंह, काशीनाथ मंडल, अजय महतो, तन्मय महतो, याकूब अंसारी, बलराम सिंह, चंद्रिका महतो, बसीर अंसारी, मंटू महतो, अजय चौहान, अशोक पासवान, हरे मुरारी महतो, देवेन प्रमाणिक, आनंद प्रमाणिक, दिलीप महतो, राम विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, शेख अनवर, कुणाल महतो, सुखलाल महतो, भुवन दास, लाल मोहन योगी, धर्म आजाद, जयदेव राय, किशुन मंडल, बसंत कुमार, जय प्रकाश ,शेख कलाम,कमल बाउरी, मनोज दत्ता आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version