केंदुआडीह पीएचसी में 298 महिलाओं की रिकार्ड जांच
धनबाद : गर्भवती महिलाओं व मातृ व शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए जिला में ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व’ अभियान शुरू किया गया है. प्रत्येक माह की नौवीं तारीख को गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच करनी है. इसके तहत केंदुआडीह स्थित सामुदायिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र में रिकार्ड मरीजों की जांच की गयी. बुधवार को यहां 298 […]
धनबाद : गर्भवती महिलाओं व मातृ व शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए जिला में ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व’ अभियान शुरू किया गया है. प्रत्येक माह की नौवीं तारीख को गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच करनी है. इसके तहत केंदुआडीह स्थित सामुदायिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र में रिकार्ड मरीजों की जांच की गयी. बुधवार को यहां 298 गर्भवती माताओं की जांच कर आवश्यक दवा दी गयी. बता दें कि कुछ दिन पहले हंगामा के बाद केंद्र स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी गयी थी. काफी कोशिश के बाद स्वास्थ्य सेवा पुन: बहाल की गयी है. अब आसपास की गर्भवती माताओं को इलाज के लिए पीएमसीएच का रुख नहीं करना पड़ रहा है.
नार्मल डिलिवरी से सिजर तक की सेवा : केंद्र में फिलहाल डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुशील कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ एके दत्ता आदि सेवा दे रहे हैं. नार्मल डिलिवरी के साथ यहां सिजर की सेवा भी यहां हो रही है. हर दिन सिजर होने से केंदुआ, गोधर, कुसुंडा, पुटकी, लोयाबाद, आदि जगहों की गर्भवती महिलाएं यहां आ रही है.
जानें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान केंद्र सरकार की एक नयी पहल है. इसके तहत प्रत्येक माह की नौवीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है. वैसी गर्भवती महिला जो गर्भावस्था के समय अनेक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वैसे जच्चा-बच्चा को बचाना है. मातृत्व व शिशु मृत्यु दर को कम करना है.
केंद्र में चिकित्सकीय सेवा मिलने से भीड़ बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में और सेवा बहाल की जायेगी. गरीब लोगों को इससे काफी राहत मिल रही है.
डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर चिकित्सा प्रभारी, धनबाद.