‘रेल लाइन चालू होने तक जारी रहेगा महाधरना’
कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में स्टेशन रोड कतरास में चल रहा पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना शनिवार को 43वें दिन जारी रहा. पार्षद ने कहा कि जब-तक डीसी लाइन चालू नहीं हो जाता, महाधरना जारी रहेगा. अगस्त माह में ही रेल लाइन को चालू करें. धरना में शिवेश विश्वकर्मा, अशोक चौरसिया, नरेश […]
धरना में शिवेश विश्वकर्मा, अशोक चौरसिया, नरेश दास, दिलीप शर्मा, मो. रियाजुद्दीन खान, बासदेव राम, परवेज इकबाल, नित्यानंद मिश्रा, विनय बर्मन, अजीत गुप्ता, मो.अनीष, शकील अहमद, बलराम हरिजन, राजेश रवानी, इंद्रजीत भुइयां, मुनीर अंसारी, जगदीश मांझी, नंदकिशोर गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, जगेश्वर पासवान आदि थे. इधर कतरास विकास मंच का डीसी रेल लाइन चालू कराने की मांग को लेकर स्टेशन परिसर में चल रहा प्रार्थना सभा 51 वें दिन जारी रहा. सभा में हीरा लाल, संजय गुप्ता, सुरेश चंद्र, मनोज गुप्ता, भरत ठक्कर, कल्लू भाई, आजाद प्रसाद सिंह, विकास चौधरी, डॉ पुष्पेश कुमार इंदु, चिंटू अग्रवाल, सूरज प्रकाश, नित्यानंद मिश्रा, मनोहर राम, राजेंद्र साव,ऐनुल हक,किशोर भाई,रोहित कुमार यादव, एसके सिन्हा, रामचंद्र, अजय गुप्ता आदि थे. सामाजिक कार्यकर्ता नरेश दास ने कहा है कि आद्रा डीआरएम डीसी लाइन पर भेजी गयी डीजीएमएस की रिपोर्ट को नकारे जाने पर यह साफ हो गया कि एक साजिश के तहत डीसी रेल लाइन को बंद किया है.