सभी बैंकों व एटीएम में तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड
धनबाद: बैंकर्स व पुलिस अफसरों की शनिवार को बीसीसीएल कम्युनिटी सेंटर में हुई बैठक में बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. बैंक व पुलिस के बीच समन्वय समेत अन्य कई सुरक्षात्मक निर्णय लिये गये. बैठक में सिटी एसपी पीयूष पांडेय व ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने पुलिस की […]
धनबाद: बैंकर्स व पुलिस अफसरों की शनिवार को बीसीसीएल कम्युनिटी सेंटर में हुई बैठक में बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. बैंक व पुलिस के बीच समन्वय समेत अन्य कई सुरक्षात्मक निर्णय लिये गये. बैठक में सिटी एसपी पीयूष पांडेय व ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने पुलिस की ओर से कई सुझाव दिये. बैकों में सीसीटीवी व अलार्म सिस्टम का विस्तार करने, बैंक में डबल चेन सिस्टम की व्यवस्था करने, अंदर में अधिक से अधिक अलार्म स्विच रखने का निर्देश दिया.
बताया कि बैंक व एटीएम के सामने बड़ा सा बोर्ड लगेगा, जिसमें बैंकिंग प्रक्रिया व बैंक में फ्रॉड से बचाव की जानकारी रहेगी. दूसरे बोर्ड में पुलिस अफसर, स्थानीय थाना व बैंक अफसरों का नंबर भी बोर्ड में उल्लेख रहेगा. बैंकिंग सुरक्षा में मासिक व त्रैमासिक बैठक होगी. बीच-बीच में सिक्युरिटी संबंधित मॉक ड्रील किया जायेगा. थाना का गश्ती दल बैंकों जाकर लगातार अवांछित तत्वों की जांच करता रहेगा.
सभी बैंक व एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला किया गया. बैंक में सीसीटीवी कैमरा बेहतर क्वालिटी का लगाने के लिए बोला गया. किसी तरह की संदिग्ध घटना व मामले में बैंककर्मी व एटीएम गार्ड तत्काल पुलिस अफसरों से संपर्क करे. बैंक अफसरों को भी पुलिस के साथ समन्वय बनाये रखने को कहा गया. बैठक में एसबीआइ के जेपी ठाकुर, मयंक शेखर, राकेश प्रसाद, एलके प्रसाद, बीओआइ समेत कई निजी व सरकारी बैंकों के अलावा सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
