दहशत: अब धनबाद जिला में भी चोटी कटने की घटना, तेतुलमारी में युवती की चोटी कटी, बेहोश
तेतुलमारी : तेतुलमारी चंदौर बांध तालाब के समीप नीम धोड़ा निवासी बीसीसीएल कर्मी विनोद मांझी की पुत्री किरण कुमारी (20 वर्ष) की चोटी शुक्रवार की देर रात किसी ने काट ली. घटना के बाद युवती बेहोश हो गयी. परिजन उसे शनिवार की सुबह केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले गये, जहां इलाज कराकर उसे रिश्तेदार के घर […]
तेतुलमारी : तेतुलमारी चंदौर बांध तालाब के समीप नीम धोड़ा निवासी बीसीसीएल कर्मी विनोद मांझी की पुत्री किरण कुमारी (20 वर्ष) की चोटी शुक्रवार की देर रात किसी ने काट ली. घटना के बाद युवती बेहोश हो गयी. परिजन उसे शनिवार की सुबह केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले गये, जहां इलाज कराकर उसे रिश्तेदार के घर राजगंज भेज दिया गया. युवती की मां ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे किरण अपने कमरे में सोने गयी. साथ में उसकी छोटी बहन भी थी. किरण ने अपनी बहन से मोबाइल का चार्जर लाने को कहा. जैसे ही उसकी बहन मोबाइल का चार्जर लेकर लौटी, देखा कि किरण बेहोश पड़ी है. उसकी चोटी भी कटी हुई है.
इसकी सूचना उसने परिजन को दी. काफी मशक्कत के बाद किरण को होश में लाया गया. शनिवार की सुबह जब लोगो को इसकी सूचना मिली तो उसे देखने भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने ग्रामीणों को सलाह दी कि रात में किसी अपरिचित व्यक्ति को बिना पूछे यहां आने न दें. इधर प्रशासन के लोगों ने भी बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
मौके पर पहुंचे नगरी कला दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक ठाकुर ने बताया कि घटना कैसे घटी इसकी जानकारी नहीं है. ग्रामीणों ने बैठक कर रात में पहरेदारी करने की बात कही. घटना के बाद इलाके में दहशत है. टोटका के तहत महिलाएं अपनी चोटी में नीम के पत्ते खोंस रही हैं. आस-पास के गांव, टोले-मुहल्ले के लोग घर के दरवाजे पर नीम के पत्ता और सिंदूर लगा रहे हैं.
बाल कटना आश्चार्यजनक : तेतुलमारी थानेदार इम्तियाज अहसन ने बताया कि घर में परिजनों के रहते युवती का बाल कटना आश्चर्यजनक है. मामले को हम देख रहे हैं.