मासस को पटकनी देने साथ आयेंगे भाजपा-झामुमो

पंचेत: सीवी एरिया परियोजना के विस्तार में लगी आउटसोर्सिंग कंपनी में अपना सिक्का जमाने के लिए नेता अपनी कोशिशों में जुटे हैं. भाजपा व झामुमो की दोस्ती इसी की कड़ी मानी जा रही है. आने वाले दिनों में यह दोस्ती मासस के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. दोनों दल वर्चस्व तोड़ने की तैयारी में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:27 AM

पंचेत: सीवी एरिया परियोजना के विस्तार में लगी आउटसोर्सिंग कंपनी में अपना सिक्का जमाने के लिए नेता अपनी कोशिशों में जुटे हैं. भाजपा व झामुमो की दोस्ती इसी की कड़ी मानी जा रही है. आने वाले दिनों में यह दोस्ती मासस के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. दोनों दल वर्चस्व तोड़ने की तैयारी में जुटे हैं.

झामुमो व भाजपा विस्थापितों के हक की लड़ाई एक मंच पर आकर लड़ेंगे. मासस समर्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा द्वारा केथारडीह में दो दिन पूर्व की गयी सभा के बाद दोनों राजनीतिक दलों ने इस आशय का निर्णय लिया है. रविवार को भाजपा व झामुमो नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की बैठक पंचेत में हुई. इसमें कहा गया कि सीवी एरिया परियोजना विस्तार के लिए बीसीसीएल ने जमीन अधिग्रहण किया है. नये प्रोजेक्ट के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

तीनों गुट के नेता आउटसोर्सिंग कंपनी में अपना प्रभाव जमाने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गये हैं. एक ओर मासस अकेले संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विस्थापितों की लड़ाई लड़ने का एलान कर चुकी है तो अपने को मजबूत स्थिति में लाने के लिए भाजपा व झामुमो एक मंच पर आने को तैयार हो गये हैं. बैठक में झामुमो नेता बोदीलाल हांसदा ने कहा कि कंपनी के विस्तार से पहले विस्थापितों को नियोजन देना होगा. स्थानीय लोगों को परियोजना खुलने के समय से ही काम देना होगा. जो आउटसोर्सिंग संचालित है, वहां मासस ने स्थानीय लोगों को नियोजन न दिलवा कर तालडांगा के लोगों को नियोजन दिलवाया है.

आज भी विस्थापित दर-दर भटकने को मजबूर हैं. कहा कि सद्भाव कंपनी राजनीतिक पार्टी को मोहरा बना कर बाहरी नेताओं के इशारे पर काम कर रही है. अब किसी भी कीमत पर इस तरह की दोहरी नीति नहीं अपनाने दी जायेगी. जमीन हमारी, राज तुम्हारा नहीं चलेगा. आंदोलन का नेतृत्व भाजपा के निर्मल महतो, सपन राय कर रहे हैं तो झामुमो के बोदीलाल हांसदा, रोबिन पाल, विश्वनाथ पाल बागडोर संभाल हुए हैं. बैठक में उप मुखिया सूर्यनारायण कुंभकार, निवास पाल, नारायण भंडारी, बिमल राउत, बीएन पाल, सपन राय,, फारुख गैलेरिया, निर्मल महतो, प्रकाश हांसदा, मुर्मू, निमाई गोराईं, प्रदीप कुंभकार, पिंटू राउत, मिलन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version