मूल्यांकन में परिवर्तन दल की भूमिका अहम : डीएसइ
धनबाद. बीएसएस बालवाड़ी मध्य विद्यालय में रविवार को जिला परिवर्तन दल की बैठक डीएसइ विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने दल सदस्यों से कहा कि 16 अगस्त से विद्यालयों में एफए टू मूल्यांकन शुरू हो रहा है. यह मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा ली जाने वाली नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी को लेकर है. इसे […]
धनबाद. बीएसएस बालवाड़ी मध्य विद्यालय में रविवार को जिला परिवर्तन दल की बैठक डीएसइ विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने दल सदस्यों से कहा कि 16 अगस्त से विद्यालयों में एफए टू मूल्यांकन शुरू हो रहा है. यह मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा ली जाने वाली नेशनल एचीवमेंट सर्वे की तैयारी को लेकर है. इसे सही तरीके से लेने में परिवर्तन दल की भूमिका महत्वपूर्ण है.
इसमें किसी प्रकार की चूक न हो, यह देखना जरूरी है. परिवर्तन दल की नियमित बैठक अब हर माह होगी. मॉडल प्रश्न विद्यालयों तक उपलब्ध करा दिये गये हैं. राज्य साधन सेवी दिलीप कुमार कर्ण ने रांची में आयोजित सचिव स्तर की बैठक की बातों को विस्तारपूर्वक बताया. वहीं राज कुमार वर्मा ने दल की भविष्य की क्रियाकलापों की जानकारी दी.
मौके पर एसआरपी कौशल कुमार सिंह, मंजू रानी, विनय रंजन तिवारी, धनंजय भदानी, नीरज मिश्रा, बृज भूषण पांडेय, वीणा वर्मा, निक्की श्वेता सिंह, चंद्र शेखर सिंह, रामानंद पासवान, नीरज मोहन झा, राजेश साहनी थे.