यात्री ट्रेन की आय, माल लदान पर बहुत प्रभाव पड़ा है. मंडल को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इससे निजात पाने के उपाय तलाशे जा रहे हैं. कई बंद ट्रेनों को परवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक धनबाद से एक भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है. धनबाद रेल मंडल से धनबाद-जयनगर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग आयी है. इस पर विचार किया जायेगा. उसके बाद प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जायेगा. अनुमति मिलने के बाद ही आगे ट्रेन चल पायेगी. बातचीत के दौरान डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीओएम प्लानिंग आरके रोशन, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) संजय झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
डीसी रूट की ट्रेनों को धनबाद से चलाना मुश्किल : जीएम, इसीआर
धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के जीएम डीके गायेन ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग की डायवर्ट या स्थगित ट्रेनों को धनबाद के रास्ते चलाना मुश्किल है. हालांकि इस मसले पर परिचालन विभाग व अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक हुई है. कोशिश है कि कोई रास्ता निकल जाये. वह रविवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार […]
धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के जीएम डीके गायेन ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग की डायवर्ट या स्थगित ट्रेनों को धनबाद के रास्ते चलाना मुश्किल है. हालांकि इस मसले पर परिचालन विभाग व अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक हुई है. कोशिश है कि कोई रास्ता निकल जाये. वह रविवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जीएम ने कहा कि डीसी रेल लाइन बंद होने का असर धनबाद रेल मंडल सहित पूरे जोन पर पड़ा है. कई बाधाएं उत्पन्न हुई हैं.
पाथरडीह में वैगन केयर कैरेज सेंटर का उद्घाटन
सुदामडीह. इसीआर के जीएम देवल कुमार गायन व धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने रविवार को संयुक्त रूप से पाथरडीह में नवनिर्मित वैगन केयर कैरेज सेंटर आरओएच का उद्घाटन किया. श्री गायन व अधिकारियों ने एआरटी कार्यालय के समक्ष पार्क में पौधरोपण भी किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वैगन केयर सेंटर खुलने से मालगाड़ी वैगन की मरम्मत व रख रखाव में काफी सहूलियत होगी. इसीआर के वैगनों की आधुनिक तकनीक से जांच कर गड़बड़ी दूर की जायेगी. इससे वैगन की क्षमता बढ़ेगी. आउटसोर्सिंग के माध्यम से मरम्मत कार्य नहीं होगा. डीसी लाइन बंदी के सवाल पर कहा कि रूट परिवर्तन हो चुका है. लाइन की यातायात क्षमता को देखते हुए नियमित परिवहन का काम होगा. परघाबाद बस्ती के रैयतों ने ज्ञापन सौंपकर पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मोनेट की कोल वाशरी में निर्माणाधीन रेलवे लाइन का विस्तार उनकी जमीन पर करने की जानकारी दी. रैयतों ने जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा देने की मांग की. मौके पर सीएमआइ अनिल शर्मा, वरीय डीएमइ गौरव कुमार, वरीय डीइइ सामान्य दिनेश साहु, वरीय डीओएम प्लानिंग राकेश रोशन, वरीय डीइएन को-ऑडिनेशन एसके झा, वरीय डीइएन स्पेशल राजीव रंजन, वरीय डीएमइ जीएस राज, आइओडब्ल्यू जवाहर लाल, वरीय अभियंता एसडी ठाकुर, वरीय एसइ आर रहमान, आरपीएफ कमांडेंट विनोद कुमार, इंस्पेक्टर विश्वनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे.
डीसी रेल लाइन के नीचे से कोयला खनन फिलहाल नहीं
इसीआर जीएम ने बताया कि डीसी रेल लाइन के नीचे से कोयला निकालने के संबंध में कोल मंत्रालय से किसी भी तरह का पत्राचार नहीं हुआ है. सिर्फ प्रारंभिक तौर पर बातचीत हुई है. फिलहाल इसके नीचे से कोयला नहीं निकाला जायेगा. कहा कि लाइन बंद होने से कई लोडिंग साइडिंग भी बंद हो गयी है. कई नयी साइडिंग बनायी जा रही है. डीसी रेल लाइन बंद होने से धनबाद रेल मंडल में प्रतिदिन 5 से 6 रैक लोडिंग कम हो रही है. अभी पाथरडीह के रास्ते एक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन वह पूरी तरह से सफल नहीं है. क्योंकि 2007 में धनबाद झरिया रेल मार्ग को बंद कर दिया गया था. अब दोबारा इस रेल लाइन को चालू नहीं किया जा सकता. 12 किलो मीटर रेल मार्ग को 15 साल के लिए बीसीसीएल को कोयला निकालने के लिए लीज पर दिया गया है.
नयी रेल लाइन में काफी समय लगेगा
जीएम ने बताया कि धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक लाइन के लिए राइट्स सर्वे कर रहा है. इसके बाद रेल मंत्रालय से जो आदेश आयेगा, उसका पालन किया जायेगा. हालांकि नयी रेल पटरी बिछाने में काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अभी कई पर्व त्योहार आने वाले हैं. उस पर विशेष ध्यान है. मौर्या एक्सप्रेस का कोच बढ़ाया गया है. लेकिन धनबाद से अभी भी उत्तर बिहार का संपर्क टूट गया है. हैदराबाद रक्सौल व सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस को धनबाद के रास्ते नहीं चलाया जा सकता. उसकी लेट लतीफी को ठीक किया जायेगा.
यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
अधिकारियों ने बताया कि धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर एक एक लिफ्ट लगाया जायेगा. साउथ साइड स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी, जिससे की यात्रियों को बैंक मोड़ ओवरब्रिज के जाम से निजात मिल पाये. वहीं दो-तीन नंबर प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया जा रहा है. बाहरी पुल का निर्माण इस वर्ष के अंत तक कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement